IND vs ENG: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया सफल रही है, जहां कोई भी टी-20 सीरीज अभी तक भारत ने नहीं हारा है और अब टीम इंडिया की यही मंशा होगी कि अपनी इस जीत के लय को इंग्लैंड के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में भी बरकरार रखें.
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जो टी-20 सीरीज (IND vs ENG) होनी है उसमें भारत की परफेक्ट प्लेइंग 11 उतर सकती है, जहां संजू सैमसन के साथ यशस्वी जयसवाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलेगी और मिडिल ऑर्डर में कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
इस सिरीज में टीम इंडिया के खास तौर पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जो कई मौके पर घरेलू क्रिकेट में शानदार कर चुके हैं और भारत की जर्सी में भी उनके अंदर बड़े-बड़े कारनामे करने की काबिलियत नजर आती है.
IND vs ENG: मिडिल ऑर्डर में होंगे ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है जहां टी-20 फॉर्मेट की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल होंगे और नंबर तीन पर युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को मौका मिलेगा. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैंचो में लगातार तिलक ने शतक लगाकर इतिहास रचा था.
नंबर चार पर खुद कप्तान सूर्यकुमार आएंगे और 5 पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और उसके बाद रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. वहीं स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई पर मैनेजमेंट भरोसा जाता सकती है. वही मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पेसर के रूप में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि अभी आधिकारिक रूप से मैनेजमेंट ने इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए फाइनल स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. बहुत जल्द ही खिलाड़ियों की घोषणा की जा सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज (IND vs ENG) में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.