icc champions trophy 2025 TEAM INDIA
ड्रेसिंग रूम से आई खबर Champions Trophy 2025 के लिए पक्की हुई इन 10 खिलाड़ियों की जगह, 5 के लिए लड़ाई

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान अगले 2 दिन में होने की सम्भावना है. भारतीय टीम को पहले 6 से 9 फरवरी के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ खेला जाना है. वहीं ये टीम ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकती है. अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की टीम को लेकर ड्रेसिंग रूम से बड़ी खबर सामने आ रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम का चयन 2 वजहों की वजह से देर हो रहा है, पहली वजह है कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और अभी तक उनके फिटनेस पर कोई अपडेट नही आया है. वहीं अभी विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है और चयनकर्ता उसके खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे की टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए पक्की है इन 10 खिलाड़ियों की जगह

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए 10 खिलाड़ियों के नाम पक्के हैं, ऐसा हम नही कह रहे हैं बल्कि न्यूज़ 24 स्पोर्ट्स ने ये दावा किया है कि ड्रेसिंग रूम के हवाले से खबर आई है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए 10 खिलाड़ियों के नाम पक्के हैं. इन खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा उपकप्तान शुभमन गिल का नाम फिक्स है.

वहीं बतौर बैकअप ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिलना तय है. इन खिलाड़ियों के अलावा नंबर 3 पर खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का खेलना भी तय है. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले श्रेयस अय्यर को भी मौका मिलना तय है. इनके अलावा बतौर आलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को भी मौका मिलना तय माना जा रहा. वहीं बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी मौका मिलना तय है.

इन 10 खिलाड़ियों में बाकी 2 नाम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत का है, इन दोनों को भी 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया जायेगा. केएल राहुल बतौर विकेटकीपर भले ही प्लेइंग 11 में मौका न मिले, लेकिन बतौर बल्लेबाज उनको मौका मिलना तय है, क्योंकि उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए इन 5 खिलाड़ियों के चयन पर है लड़ाई

अब बात करते हैं, उन 5 खिलाड़ियों की जिनके चयन पर लड़ाई है. इन खिलाड़ियों में पहला नाम रविंद्र जडेजा का है, क्योंकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा में से 1 खिलाड़ी को ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में मौका मिलेगा. रविन्द्र जडेजा के पास अनुभव है, लेकिन मौजूदा फॉर्म अच्छा न होने की वजह से चयनकर्ता अक्षर पटेल का रुख कर सकते हैं, क्योंकि अक्षर पटेल को टी20 उपकप्तान बनाया गया है और उन्हें काफी महत्व बीसीसीआई की तरफ से दिया जा रहा है.

अगर भारत को एक लेफ्ट आर्म स्पिनर की जरूरत होगी, तो ऐसे में अक्षर पटेल को मौका दिया जायेगा और रविन्द्र जडेजा को बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा. वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम कुलदीप यादव का है और अगर कुलदीप यादव फिट हैं, तो उन्हें मौका दिया जायेगा, लेकिन फिलहाल कुलदीप यादव की चोट पर कोई अधिकारिक अपडेट नही आया है, अगर वो पूरी तरह से फिट हैं, तो उन्हें टीम इंडिया में मौका जरुर दिया जायेगा, क्योंकि वनडे के वो सबसे बेहतर स्पिनर हैं.

वहीं अगला नाम हर्षित राणा का है, अगर जसप्रीत बुमराह नही खेलते हैं, तो उनकी जगह हर्षित राणा को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी तक उनकी जगह पक्की नही है. हर्षित राणा के अलावा इस लिस्ट में अगला नाम वाशिंगटन सुंदर का है, जो अकेले ऐसे स्पिनर हैं, जो शानदार बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन अभी उनकी जगह टीम इंडिया में बनती हुई नही दिख रही है.

ALSO READ: IND vs ENG: मुकेश की एंट्री, चहल को मौका, शमी-बुमराह को ODI में आराम, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम