IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 8 मैच खेलने है. जिसमे 5 टी20 और 3 वनडे मैच होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में हार मिली थी लेकिन वही वनडे सीरीज की बात करे तो उसमे भी भारत का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. इसी साल श्रीलंका के खिलाफ भारत वनडे मैच अपने मजबूत टीम के साथ खेलने उतरी. लेकिन श्रीलंका ने फिरकी में पूरी टीम को फंसाया और भारत एक मैच नहीं जीत सकी है. ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच (IND vs ENG) से पहले भारत किसी तरह की गलती नहीं करना चाहेगा. हालाँकि इस सीरीज में रोहित की कप्तानी और कोच गौतम गंभीर पर दबाव बना रहेगा.
बुमराह-केएल राहुल को आराम
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमे जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को आराम दिया गया है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में बड़ी खबर यह के एल को यह आश्वस्त कर दिया गया है और उनको इंग्लैंड के खिलाफ बिना एक मैच खेले चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की कर दिया गया है.
वही ऋषभ पंत और संजू सैमसन IND vs ENG की इस वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग का मौका दिया जा सकता है. दोनों में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जगह पक्का नहीं हुआ है. अब दोनों ही ODI में जगह बनाने के लिए टक्कर होनी है. वही इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में आराम जाना तय हो चुका है.
हार्दिक-नितीश की एंट्री
भारतीय टीम एक समय तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के लिए हमेशा से तलाश में रही थी और हार्दिक पांड्या के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं थे लेकिन अब गौतम गंभीर ने ऑलराउंडर के लिए कई खिलाड़ी मौजूदा है जिसमे नितीश कुमार रेड्डी और शिवम् दुबे भी है. हालाँकि दुबे को इस वनडे सीरीज में नहीं टी20 में मौका मिल सकता है वही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय के लिए हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी की एंट्री हो सकती है. वही स्पिन ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा को बाहर कर अक्षर पटेल को चुना जा सकता है. अक्षर जडेजा से आगे निकलते दिख रहे है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव