IND vs ENG T20I PLAYING XI
IND vs ENG: चेन्नई टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान, RR-GT-DC-RCB प्लेयर्स को मौका!

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा चूका है, जहां भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम इस सीरीज में बढ़त हासिल कर चुकी है ऐसे में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) दूसरे मैच से बाउंस बैक करेगी.

ऐसे में आइए जानते हैं इंग्लैंड की टीम दूसरे टी20 में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है. इंग्लैंड की टीम में राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों की भरमार होने वाली है.

बेन डकेट और फिल साल्ट कर सकते हैं पारी की शुरुआत

इंग्लैंड (IND vs ENG) के लिए पहले टी20 में फिल साल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की थी. फिल साल्ट को अर्शदीप सिंह ने खाता खोलने का भी मौका नही दिया था और पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी थी, वहीं बेन डकेट 1 चौका लगाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने थे.

हालांकि अब इंग्लैंड की टीम दूसरे मैच में भी उसी ओपनिंग पेयर के साथ मैदान पर उतरने वाली है. इंग्लैंड की टीम को उम्मीद होगा कि दूसरे टी20 मैच में ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को बड़ी शुरुआत दे सकें.

IND vs ENG: आईपीएल टीम के खिलाड़ियों से भरी हुई है इंग्लैंड की प्लेइंग 11

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में अधिकतर उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो आईपीएल 2025 में अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहने वाले हैं. आईपीएल 2025 में इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11 के आधार पर खिलाड़ियों को देखें तो फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन और टॉम बेथेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा हैं.

वहीं हैरी ब्रूक (Harry Brook) दिल्ली कैपिटल्स, जोस बटलर गुजरात टाइटंस और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आयेंगे.

IND vs ENG: दूसरे टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उप- कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड.