IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच में एक बार फिर युवा खिलाड़ियों की भरमार लगने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड भारत दौरे पर आएगा. जिसमे 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेला जायेगा. टी20 की लिहाज से यह साल भारत के लिए बेहतरीन रहा है. रोहित की कप्तानी में भारत टी20 चैंपियन भी बना.
उसके बाद सूर्या को परमानेंट कप्तान बनाया गया और भी जीत का सिलसिला जारी रखे है. अब इंग्लैंड मजबूत टीम के साथ एक बार फिर भारत का दौरा करेगी. सूर्या एक बार फिर कप्तानी करते नजर आयेंगे. हालाँकि IND vs ENG के इस सीरीज में गंभीर कोचिंग करते दिख सकते है. जो कि पिछले सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण कोच बने थे.
IND vs ENG सीरीज में चहल को मौका, मयंक की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) में युजवेंद्र चहल की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है. चहल वाइट बॉल क्रिकेट में माहिर गेंदबाज है. वही कुलदीप का टीम से पत्ता कट सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में मयंक यादव का डेब्यू हुआ था जो बेहतरीन प्रदर्शन किये थे लकिन चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाहर हो गए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ रफ़्तार किंग की वापसी हो सकती है. वही टीम इंडिया स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
7 धाकड़ ऑलराउंडर को मौका
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच के लिए युवा खिलाड़ियों को ओका मिल सकता है. वही अब भारतीय टीम में ऑलराउंडर की भरमार लगी हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में 7 ऑलराउंडर खेलते नजर आ सकते है. नितीश कुमार रेड्डी जो अभी टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. वही वाशिंगटन सुन्दर भी भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा है वह भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 कहलते नजर आ सकते है. हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे और अक्षर पटेल का भी चयन हो सकता है. वही रियान प्राग भी बेहतरीन ऑलराउंडर आने जानते है उनका भी टीम इंडिया में चयन हो सकता है. इस तरह से 7 ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच में 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल