IND vs ENG TEAM INDIA squad
IND vs ENG: रोहित बाहर, शमी और कुलदीप की वापसी, बुमराह कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

IND vs ENG: इस वक्त देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, जहां शुरू के दो मुकाबले समाप्त होने के बाद यह सीरीज 1-1 के बराबरी पर चल रही है. इस सीरीज के साथ टीम इंडिया का यह साल समाप्त होगा लेकिन 2025 में भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) में माना जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ी को बाहर रखते हुए नए कप्तान और उप कप्तान की घोषणा की जा सकती है. साथ ही साथ घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कमाल दिखाने वाले भी कुछ युवा खिलाड़ी मौका पा सकते हैं.

IND vs ENG: ये 3 सीनियर खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, जिनकी जगह पर टीम में नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलनी है जहां भारत सिर्फ और सिर्फ इस सीरीज में जीतने के इरादे से उतरेगा.

आखिरी बार जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी, लेकिन इस बार भारत जीतने की मंशा से टीम में उन धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है जो इंग्लैंड की धज्जियां उड़ा देंगे. इसके लिए 2025 में मैनेजमेंट को कई अहम और बड़े फैसले लेने होंगे, ताकि एक मजबूत टीम तैयार किया जा सके और खास तौर पर उन खिलाड़ियों को मौका मिले जो हर मौके पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज IND vs ENG के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरण, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

ALSO READ: IND vs ENG: ईशान-चहल को मौका, मयंक यादव-शिवम की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल