Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: बुमराह को आराम, करुण का सफर खत्म, कुलदीप की एंट्री, चौथे टेस्ट के भारतीय टीम की प्लेइंग xi ऐलान

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब एक रोमांचक मोड़ पर आ गई हैं। जहां इंग्लैंड ने 22 रनों से मुकाबला को जीत कर IND vs ENGसीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है तो वहीं भारतीय टीम के ऊपर दबाव आ चुका है । तीसरे मुकाबले में मिली हार के बाद भारत की रणनीति और टीम सिलेक्शन को लेकर लगातार आलोचना हो रही है। ऐसे में अगले टेस्ट के खिलाफ भारतीय टीम पहले से ही फिक्स हो चुकी है। IND vs ENG टेस्ट मुकाबले के लिए टीम से दो खिलाड़ियों की छुट्टी लगभग तय दिखाई दे रही है

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में समाप्त हुआ करुण नायर का सफर

इस कड़ी में सबसे पहला नाम करुण नायर का आता है। जिन्होंने 8 साल बाद जहां टीम इंडिया में अपनी वापसी दर्ज कराई थी तो वही सभी की नजरे उन्हीं के ऊपर थी IND vs ENG खेले गए दो अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबले में नायर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की प्लेइंग इलेवन में आने के बाद नायर लगातार अपने बल्ले से सबको निराश कर रहे हैं।अब तक की खोली गई छह पारियों में नायर सिर्फ एक से 131 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि करुण नायर के बाहर होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मौका दिया जाएगा।

IND vs ENG रेस्ट मोड पर जाएंगे जसप्रीत बुमराह

इस कड़ी में दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का है। नायर का जहां अगले टेस्ट से बाहर होना लगभग तय हैं तो वहीं बुमराह के लिए भी इस बात का ऐलान पहले ही हो चुका था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन ही टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। दो मुकाबले बुमराह पहले ही खेल चुके हैं ऐसे में अब एक और मुकाबले उन्हें खेलना है। हालांकि अगले टेस्ट में अभी 9 दिन का ब्रेक बाकी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम मैनेजमेंट उन्हें चौथे मुकाबले में रेस्ट दे सकती है। और पांचवें मुकाबले में बुमराह टीम का हिसाब बना सकते हैं। वही बुमराह के चौथे टेस्ट मुकाबले से बाहर होने के बाद अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

चौथे टेस्ट मुकाबले में होगी कुलदीप की एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले में कुलदीप यादव की एंट्री लगभग के दिखाई दे रही है। कुलदीप यादव टीम का हिस्सा बनते हैं तो वाशिंगटन सुंदर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में वॉशिंगटन भले ही कुछ खास नहीं कर पाए हो लेकिन तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को भी अपना शिकार बनाया लेकिन बल्लेबाजी में वह दोनों पारियों में ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाए ऐसे में टीम के हेड कोच गंभीर उनकी जगह एक रेगुलर स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं।

IND vs ENG के चौथे टेस्ट के भारतीय टीम की प्लेइंग xi

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह

Read More : IND vs AUS: सूर्या कप्तान, श्रेयस की वापसी, आईपीएल के इन खिलाड़ियों को भी मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...