IND vs ENG: बुमराह कप्तान, शार्दुल ठाकुर-नीतीश रेड्डी को भी मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: बुमराह कप्तान, शार्दुल ठाकुर-नीतीश रेड्डी को भी मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अभी वनडे सीरीज खेली जा रही है.इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर है जिसमे भारत ने अपना पूरा दबदबा भी दिखाया . भारतीय टीम ने टी20 सीरीज फिर वनडे सीरीज भी जीत लिया है. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. लेकिन इसके बाद भारत का पहला दौरा इंग्लैंड का होगा जिसमे भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच खेलेगी.

भारतीय टीम ने हाल ही हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार मिली इसके पहले भारत पाने घर में ही न्यूजीलैंड के हाथो हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद भारतीय टीम की जबरदस्त आलोचना भी हुई . लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैच में भारत इंग्लैंड का दौरा करेगी.

बुमराह कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान

रोहित के कप्तानी में भारतीय टीम ने WTC फाइनल का सपना अचानक चकनाचूर हुआ. कप्तानी के अलावा उनके बल्लेबाजी की भी जमकर आलोचना हुई है.  जसप्रीत बुमराह के लिए भारतीय टीम में कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच में मिली जिसमें एक में जीत भी हासिल कर लिए. ऐसे में अब इंग्लैंड दौरे के लिए (IND vs ENG) बुमराह भारतीय टीम के टेस्ट कप्तानी के लिए सबे पहली पसंद बंक हुके है. हालाँकि उनका फिटनेस ही सबसे बड़ी मुसीबत बन के उभर सकती है.

जिसके संधान के लिए BCCI उपकप्तान के लिए किसी युवा खिलाड़ी जो फिट हो और लगातार टीम का हिस्सा हो ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाये जा सकता है. ताकि बुमराह के चोटिल होने पर कप्तानी भी संभाल सके. ऐसे में शुभमन गिल के साथ यशस्वी के नाम पर विचार कर सकती है. गिल भारत के लिए ODI में उपकप्तान भी बन चुके है और अब टेस्ट में भी हो सकते है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) जून में होने वाले 5 टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान उपकप्तान के साथ ही भारतीय टीम में कई नए चेहरे देखने को मिल सकते है. भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज में मौका मिल सकता है. शार्दुल ने रणजी में अपने टीम के लिए अहम् मुकाबले में शतक पे शतक ठोका है साथ में विकेट भी झटके है. नीतीश रेड्डी के साथ शार्दुल ठाकुर का भी टीम एंट्री मिल सकता है.

IND vs ENG के बीच 5 टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त, ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल

ALSO READ:Hardik Pandya: भारत को मिला हार्दिक पांड्या से भी खूंखार ऑलराउंडर, टीम इंडिया में खा जायेगा हार्दिक का करियर