भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए तैयारी जोरो शोरों से से शुरू हो चुकी है। इस अहम सीरीज से पहले BCCI ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के हित में यह फैसला लेते हुए पुराने कोच की वापसी कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद BCCI ने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया था। लेकिन एक बार फिर अब इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के हित को लेकर के BCCI ने पुराने भारत स्टाफ को बहाल किया है।
BCCI ने कराई पुराने कोच की वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक विदेशी फील्डिंग कोच की लंबे समय से तलाश थी। लेकिन उन्हें कोई भी उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल रहा था। ऐसे में बीसीसीआई ने दिलीप को 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अलावा मौजूदा पीढ़ी शुभमन और यशस्वी जैसे क्रिकेटरों के साथ भी काम कर चुके हैं। इसलिए भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों और उनके बीच एक अच्छा खासा बांड भी देखने को मिलता है। इंग्लैंड में यह फील्डिंग पोजिशन काफी ज्यादा निर्णायक भी साबित होने वाली है।
इस वजह से टी दिलीप का हुआ दोबारा चयन
बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, टी दिलीप एक अच्छे कोच हैं। उन्होंने 3 साल 2021 से अधिक समय तक टीम इंडिया के लिए एक अच्छा समय बताया है। वह इसमें से अधिकांश क्रिकेटरों के बहुत करीब भी है। इसलिए उन्हें एक बड़ी सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल करना भारतीय टीम के हित में भी साबित होने वाला है। बीसीसीआई किसी नए विदेशी कोच को हायर करना चाहती थी। लेकिन बोर्ड निश्चित समय में ऐसा नहीं कर सका। सूत्रों के मुताबिक इसलिए इस समय कोई नया नाम लेने का कोई मतलब नहीं है और दिलीप खिलाड़ियों के बीच में काफी लोकप्रिय है।
राहुल द्रविड़ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा
बता दें टी दिलीप 2021 की आखिरी में T20 वर्ल्ड कप के दौरान राहुल द्रविड़ कोचिंग स्टाफ का हिस्सा भी थे। T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। जिसके बाद 2025 में उनका कॉन्ट्रैक्ट और बढ़ाया गया था फिर उनसे इस्तीफा ले लिया गया था। लेकिन बीसीसीआई अभी तक किसी भी रिप्लेसमेंट को लाने में कामयाब रही नहीं रही है। इसलिए दोबारा से उन्हें यही जिम्मेदारी सौंप गई है बता दे कि भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर और फील्डिंग कोच सीतांशु कोटक बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल असिस्टेंट कोच रियान टेन के साथ इंग्लैंड की उड़ान भरने वाली है।