भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 विश्वकप का सेमीफाइनल का अहम मुकाबला वेस्टइंडीज के गयाना में खेला गया. ऐसे ही विश्वकप में भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने बुरी तरह से हरा कर ना सिर्फ बदला लिया बल्कि विश्वकप में के फाइनल में भी पहुंचा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते ही 171 रन का स्कोर खडा किया. जवाब में बुमराह और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी 103 रन ही बना सकी. और पूरी टीम 16.5 ओवर में आउट हो गयी. इस मैच में अक्षर ने बल्ले से भी कमाल दिखाया.
गेंद के साथ बल्ले से भी चमके अक्षर
अक्षर पटेल ना सिर्फ सेमीफाइनल में बल्कि सुपर 8 में भी प्रदर्शन किये थे बल्ले, गेंद और सनसनी कैच पकड़ कर फील्डिंग से बेहतरीन प्रदर्शन कर के भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाया था. इसके सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम को अपनी स्पिन गेंदबाजी से अंग्रेजो को चकमा दिए जिसके बाद फैंस ने उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की. जमकर मिम्स भी बने. आइये देखते है फैंस का रिएक्शन..
अक्षर पटेल ने अंतिम ओवर में बिना गेंद खाए और दबाव में अहम 10 रन बनाये. वही गेंदबाजी से तो इंग्लैंड की कमर तोड़ दी 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके.
फैंस ने अंग्रेजो को लिए मजे, बापू की तारीफ
India wants 💪 pic.twitter.com/8KM5VKsJao
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) June 27, 2024
*Run chahiye, fielding karni ho ,wicket chahiye*
Akshar patel haajir hai : #INDvsENG2024 pic.twitter.com/5xcv9QNuvH
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) June 27, 2024
Axar Patel #axar #IndiaVsEng #RohitSharma𓃵 #surya #kuldeepyadav #India #T20WoldCup pic.twitter.com/7Q6aMzBFdI
— JMT (@XyzCrash60716) June 27, 2024
Bapu putting England on the backfoot. pic.twitter.com/noooXhs1mY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2024