Abhishek Sharma on Gautam Gambhir and Surya
मैन ऑफ द मैच लेते हुए अभिषेक शर्मा ने खोला गौतम गंभीर और सूर्या की पोल, कहा "वो दोनों युवा खिलाड़ियों को....

Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टी20 मैच सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में खेला गया, टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने कप्तान जोस बटलर के 68 रनों की बदौलत भारतीय टीम के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया और मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को उनके तूफानी पारी के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बुलाया गया, उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में जो कुछ कहा आइए जानते हैं.

Abhishek Sharma ने इन्हें दिया 79 रनों की पारी का श्रेय

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जब से टीम इंडिया में मौका मिला है, उन्होंने शुरुआती मैचों में शानदार शुरुआत के बाद बीच में फ्लॉप रहे. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच में उन्होंने अर्द्धशतक लगाया और इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की.

अब इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में 79 रनों की तूफानी पारी खेली है. अभिषेक शर्मा ने इस दौरान कहा कि

“मै सिर्फ अपने आप को साबित करना चाहता था. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को धन्यवाद जिन्होंने मुझे खुलकर खेलने की छूट दी, जिस तरह से वो युवा खिलाड़ियों से बात करते हैं वो बेहद शानदार है. ये दोहरी गति वाला विकेट था, जिसका फायदा हमारे गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से उठाया. उन्होंने वास्तव में शानदार गेंदबाजी की. हमे लगा कि ये स्कोर 160 या 170 रनों का लक्ष्य मिलेगा, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 132 रनों पर रोक दिया.”

टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में खुलकर बोले अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने संजू सैमसन के अलावा बल्लेबाजी के दौरान अन्य बल्लेबाजों के साथ हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए कहा कि

“हम हमेशा एक दूसरे से बात करते थे, जब संजू सैमसन बल्लेबाजी करता है, तो मै दूसरे छोर से उसका मजा लेता हूँ. यह खुद को अभिव्यक्त करने के बारे में है. मेरी योजना काफी सरल थी, आईपीएल खेलने का मुझे काफी फायदा हुआ. मैंने टीम का ऐसा माहौल कभी नही देखा, जब कप्तान और कोच खुद ही खुलकर खेलने की इजाजत देते हैं, तो आत्मविश्वास अलग तरह का आता है.”

वहीं अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि

“मै इंग्लैंड की गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार था. मै जानता था कि वो शार्ट पिच गेंदबाजी करेंगे.”

ALSO READ: IND vs ENG, 1st T20I, STATS: पहले ही टी20 में अभिषेक और अर्शदीप सिंह ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने अर्शदीप