IND vs ENG: अभिषेक-संजू ओपनर, ईशान-चहल की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs ENG: अभिषेक-संजू ओपनर, ईशान-चहल की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करने वाली है. अगले साल 2025 की शुरुआत होते ही भारत का इंग्लैंड से टी20 सीरीज के साथ शुरुआत करेगी. अंतिम बार इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच (IND vs ENG) टी20 विश्वकप 2024 के सेमीफाइनल में भिडंत हुआ था. जिसमे भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आराम से रौंद कर फाइनल में प्रवेश कर ली थी. हालाँकि तब टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली , जडेजा भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे जो अब टी20 से संन्यास ले चुके है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक-संजू ओपनर

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच का पहला मैच साल 2025 के 22 जनवरी को खेला जायेगा. इस सीरीज में पहला टी20 मैच कोलकताके ईडन गार्डन में खेला जायेगा. इस 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम 17 खिलाड़ियों का चुनाव कर सकती है. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान बन सकते है गंभीर ने कोच बनते हार्दिक की जगह सूर्या को परमानेंट कप्तान बना दिया है.

पिछले कुछ सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और संजू को मौका दिया गया. जिसमे उन्होंने अपने आप को साबित भी कर दिया. दोनों ने देश और विदेश में भी अपनी बल्लेबाजी साबित कर चुके है. टीम को बतौर ओपनर विस्फोटक शुरुआत दिलाते है. ऐसे में इनका खेलना पक्का हो चुका है .

इंग्लैंड के खिलाफ ईशान-चहल की वापसी, इन खिलाड़ियों को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी की वापसी हो सकती है जो लम्बे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे है. ईशान किशन इनमे से एक है जो भारतीय टीम से बाहर चल रहे है हालाँकि वह अब टीम इंडिया में वापसी कर सकते है BCCI से अनबन की वजह से वह सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर हो गये थे. लेकिन अब लम्बे समय बाद वह टीम में जगह बना सकते है. युजवेंद्र चहल जो टी20 विश्वकप 2024 का हिस्सा रहे लेकिन उसके बाद टी20 स्क्वाड में जगह नहीं बना पा रहे है. चला भी इंग्लैंड सीरीज में दिख सकते है.

IND vs ENG सीरीज में 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल

ALSO READ:IND vs AUS: गिल बाहर, रोहित-यशस्वी ओपनर, नंबर 3,4,5 पर केएल, विराट, सरफराज को मौका, चौथे टेस्ट के लिए 11 खिलाड़ियों के नाम फाइनल