IND vs ENG: टीम इंडिया को अगले महीने England के खिलाफ एक बेहद कठिन और चुनौती पूर्ण दौरा करना है। जहां दोनों ही देश के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज हो जाएगा। रोहित और विराट के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद सभी की निगाहें England के खिलाफ टीम इंडिया के सिलेक्शन पर टिकी हुई है। लेकिन इस बीच कैसी हो सकती है IND vs ENG सीरीज में टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को England पिच के लिए मिल सकता है टीम में मौका आएगी डालते हैं एक नजर।
England के खिलाफ टीम इंडिया की मजबूत बैटिंग लाइन
IND vs ENG सीरीज में England दौरे के लिए भारतीय टीम के अगर बैटिंग लाइन की बात करें तो रोहित और विराट के संन्यास लेने के बाद टीम की तस्वीर काफी हद तक बदल गई है। टीम में यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल अभिमन्यु ईश्वर जैसे सलामी बल्लेबाजों का मौका मिलना लगभग संभव नजर आ रहा है तो वही साईं सुदर्शन केएल राहुल करुण नायर जैसे खिलाड़ी England पिच पर टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर, करुण नायर और सरफराज जैसे खिलाड़ियों को भी इंग्लैंड के पिच पर मौका दिया जा सकता है।
इन ऑल राउंडर्स के साथ गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
वही बात अगर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज की करें तो ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल का नाम सामने आ रहा है। इसके साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी को भी तेज गेंदबाजी और ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया जा सकता है। स्पिन गेंदबाजों में जडेजा कुलदीप यादव के साथ वाशिंगटन सुंदर को भी इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) मौका मिलता हुआ संभव दिखाई दे रहा है। जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी जडेजा और वाशिंगटन सुंदर और राउंड की भूमिका निभा सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पेस अटैक में इन खिलाड़ियों को मौका
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा अहम रोल तेज गेंदबाजों का है तेज गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो जैसी बुमराह को गेंदबाजी डिपार्टमेंट की कमान सौंपी जाएगी जिसमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी मौका मिलना लगभग तय दिखाई दे रहा है।
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 18 सदस्य संभावित टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,. केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर.