भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है और अब इस सीरीज का चौथा दिन का खेल आज खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था.
इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना चुकी है. इंग्लैंड को अब बाकी बचे 2 दिन में 324 रन बनाकर मैच अपने नाम करना है. वहीं भारतीय टीम को 9 विकेट झटकने हैं. वहीं अब चौथे दिन के खेल में बदलाव किया गया है.
IND vs ENG: चौथे दिन के खेल के समय में हुआ बदलाव
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल का समय बदल गया है. मैच के 2 दिन बारिश की वजह से प्रभावित होने की वजह से चौथे दिन के खेल के समय में बदलाव किया गया है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के चौथे दिन 98 ओवर का खेल खेला जाना है. इसके लिए चौथे दिन का खेल कुछ इस समय के साथ खेला जाएगा.
चौथे दिन की सेशन टाइमिंग भारतीय समय अनुसार कुछ इस प्रकार है:
पहला सेशन: 3:30 PM – 5:30 PM
लंच ब्रेक: 5:30 PM – 6:10 PM
दूसरा सेशन: 6:10 PM – 8:25 PM
टी-ब्रेक: 8:25 PM – 8:45 PM
तीसरा सेशन: 8:45 PM– 11 PM
IND vs ENG: भारत ने दूसरी पारी में मचाया धमाल
भारतीय टीम ने पहले पारी में बेहद निराश किया. पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 224 रन ही बना सकी. इस पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन करुण नायर ने बनाया उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेली, वहीं साई सुदर्शन ने 38 रनों की पारी खेली. भारत के इस पारी के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 247 रन बनाए, इंग्लैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज जैक क्राली और हैरी ब्रूक ने अर्द्धशतक जड़ा.
वहीं 23 रनों से पहले पारी में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दमखम दिखाया और यशस्वी जायसवाल के शतक, एवं आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड की टीम को 374 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना चुकी है.