England Playing Xi 5th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच किआ ओवल में खेला जाना है. इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) इस सीरीज के 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल किए हुए है. इंग्लैंड की टीम अब बाकी बचे 1 मैच को जीतकर या ड्रा कराकर सीरीज को अपने नाम कर सकती है, वहीं भारतीय टीम (Team India) को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.
इंग्लैंड की टीम 5वें टेस्ट मैच के लिए अपने प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकती है. इंग्लैंड की टीम इस अंतिम टेस्ट मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर उनके जगह दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. आइए जानते हैं 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
England टीम में होगी इस खूंखार गेंदबाज की वापसी
5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट 5वें टेस्ट मैच में ब्रायडन कार्स की जगह गस एटकिंसन को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है. ब्रायडन कार्स ने इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है, लेकिन विकेट लेने में असमर्थ रहे हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह गस एटकिंसन को मौका दे सकती है, जो अब तक इस सीरीज में 1 भी मैच नही खेले हैं.
वहीं कप्तान बेन स्टोक्स के कंधे में भी दर्द था, लेकिन 5वें टेस्ट मैच से पहले उनके पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है. बेन स्टोक्स ने खुद कहा था कि 5वें टेस्ट मैच से पहले वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने दी जोफ्रा आर्चर को रेस्ट देने की सलाह
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को सलाह दिया है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जोफ्रा आर्चर को आराम देना चाहिए. हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम ऐसा नही करेंगे. जोफ्रा आर्चर अंतिम टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
हालांकि इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमे जोश टंग को भी जगह दी गई है, ऐसे में अगर जोफ्रा आर्चर रेस्ट लेते हैं या पूरी तरह से फिट नही होते हैं, तो उनकी जगह जोश टंग इंग्लैंड की जर्सी में 5वें टेस्ट मैच में नजर आ सकते हैं.
5वें टेस्ट के लिए England की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग और क्रिस वोक्स.
5वें टेस्ट के लिए England की सम्भावित टीम
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स/गस एटकिंसन, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन और जोफ्रा आर्चर/जोश टंग.