भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया में है और वहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी और इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ अपने घर में 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है, तो वहीं इन खिलाड़ियों की वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. आइए जानते हैं टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ईशान और ऋतुराज की वापसी
भारतीय टी20 टीम से काफी समय से ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को मौका नही मिला है. ये दोनों ही खिलाड़ी टी20 के सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन अभी तक इनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी नही हो सकी है.
ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों की बतौर ओपनर भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर बैठे हुए हैं.
ऋतुराज के साथ संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनिंग
ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हमेशा ही पारी की शुरुआत की है. ऋतुराज गायकवाड़ ने बतौर ओपनर अपनी टीम के लिए काफी रन बटोरे हैं. वहीं संजू सैमसन ने बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर शतकीय पारी खेलकर अपने आप को साबित किया है.
रिंकू सिंह को टी20 से बाहर रखा जा सकता है, क्योंकि उन्हें वनडे और फिर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. वहीं डेब्यू से ही अब तक कुछ खास कमाल न कर पाने वाले रियान पराग की टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में आलराउंडर्स खिलाड़ियों की भरमार दिखने वाली है. टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई बतौर आलराउंडर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए सम्भावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मुकेश कुमार और यश दयाल.