IND vs ENG: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहाँ रोहित की कप्तानी वाले भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही रही है. भारतीय टीम के लिए अब टेस्ट के बाद अब वाइट बॉल का टूर्नामेंट शुरू हो जायेगा. स्वदेश आने के महज 15 दिन बाद पहला टी20 मैच खेला जाना है. जिसके लिए इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी और 5 टी20 मैच खेलेगी.
IND vs ENG का पहला टी20 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.दूसरा टी20 मैच 25 को चेन्नई में तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जायेगा और चौथा टी20 पुणे के मैदान में 31 जनवरी को खेला जायेगा .वही अंतिम टी20 2 फरवरी को वानखेड़े के मैदान में खेला जाना है.
ईशान-चहल की एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग (IND vs ENG) के लिए संजू सैमसन का खेलना पक्का है तो वही ईशान किशन को भी अब मौका मिल सकता है. ईशान करीब एक साल बाहर होने के बाद घरेलु क्रिकेट में रन बनाने का इनाम मिल सकता है. IND vs ENG का उनको टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए चुना जा सकता है.
युजवेंद्र चहल को भी नए साल में टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वह लम्बे समय से बाहर रहे है. युजवेंद्र चहल हाल ही में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे है उनको नीलामी में 18 करोड़ मिलना आज भी उनकी टी20 के घातक स्पिनर के रूप में मौका दिया जा सकता है.
ऋतुराज-मयंक यादव को मौका
ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और भविष्य के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज है वह टीम इंडिया से लम्बे समय से बाहर चल रहे है. दरअसल, अपने प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि उनको अचानक बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट से टेस्ट में ओपनिंग के विकल्प के लिए देखा जा रहा था जिसकी वजह से उन्हें कुछ IND vs ENG के सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. लेकिन अब इंग्लैंड के क खिलाफ इनकी वापसी हो सकती है. मयंक यादव जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में मौका मिला लेकिन चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाहर होना पड़ा. अब इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, खलील अहमद, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल