IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच में बदले भारतीय टीम का कोच! बतौर कोच एक भी सीरीज ना हारने वाले दिग्गज बन सकता नया कोच
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच में बदले भारतीय टीम का कोच! बतौर कोच एक भी सीरीज ना हारने वाले दिग्गज बन सकता नया कोच

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच खेलने है जिसके लिए इंग्लैंड टीम भारत का दौरा करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का अंतिम टेस्ट मैच जनवरी में खेला जाना है. इस सीरीज के बाद ही भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ंत होगी. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में 5 टी20 के अलावा 3 वनडे मैच खेलेगी.

जो 22 जनवरी से शुरू होने है. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गौतम गंभीर कोच बने हुए है. गंभीर ने इससे पहले पहली भारत अपने घर में टेस्ट मैच में हार सीरीज के साथ साथ क्लीनस्वीप भी हुआ.

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बदले कोच

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5 टी20 मैच खेलने है भारत के मुख्य कोच ऑस्ट्रेलिया में एक महीने से ज्यादा का टूर पर है. ऐसे में भारत को इस सीरीज के बाद भी कई मैच खेलने है इसलिए सीरीज खत्म होते ही टीम के हेड कोच को आराम दिया जा सकता है. और इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण को नया कोच बनाया जा सकता है. वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच नहीं है लेकिन वह जब भी हेड नहीं होते है तो वह कोच की जिम्मेदारी निभाते है. द्रविड़ जब कोचिंग करते थे तब भी उनके छुट्टी लेने पर इन्हें ही जिम्मेदारी मिलिती है.

बतौर कोच नहीं हारा एक भी सीरीज

भारत बनाम इंग्लैंड 5टी20 मैच सीरीज में भारतीय टीम को वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वही इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच में हेड कोच गंभीर की वापसी हो सकती है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली जिसमे लक्ष्मण को जिम्मेदारी मिली और इस सीरीज में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किये.

लक्ष्मण की कोचिंग में भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाया. वीवीएस लक्ष्मण ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता है। इसके अलावा अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी भी लक्ष्मण के नाम हो चुकी है.

ALSO READ:IND vs AUS: विराट, यशस्वी, गिल और रोहित पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भड़के जडेजा, कहा “अगर टॉप ऑर्डर रन नही बनाएगा तो…