IND vs ENG: टीम इंडिया का नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र जून में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ शुरू होगा जिसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचेगी. आपको बता दे कि टेस्ट फॉरमैट के लिए भारत का यह पहला विदेशी दौरा होगा जिसमें कई खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है. वही टेस्ट फॉरमैट से बाहर चल रहे कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हो सकती है. बात अगर कप्तानी की करें तो जसप्रीत बुमराह के कंधों पर यह जिम्मेदारी आ सकती थी लेकिन अब उनकी फिटनेस को लेकर जिस तरह से स्थिति नजर आ रही है, इसकी संभावना काफी कम है.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित होंगे कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जो टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलेगी, उसमें रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर सकते हैं क्योंकि बुमराह की गैर मौजूदगी में अभी ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो इस जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से फिट है. हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने की लगातार चर्चा हो रही थी लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है.
वही माना जा रहा है कि इस सीरीज में तनुष्कोटियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं जिन्हें अश्विन के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में शामिल किया गया था. वही रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर भी मौका पाने के हकदार है.
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज (IND vs ENG) में वापसी कर सकते हैं. आपको बता दे कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना शुरू किया और अब शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि बीसीसीआई उनके नाम पर विचार कर सकती है. इसके अलावा करुण नायर को भी टीम में लाया जा सकता है क्योंकि विजय हजारी ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने बेहद कमाल का प्रदर्शन दिखाया है.
इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का 18 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, तनुष कोटियन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज.