IND vs ENG Team India Jasprit Bumrah

भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम इंडिया 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) की मेजबानी करनी है, जहां आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस दौरान 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम ने अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नही किया है, लेकिन जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकती है.

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं Team India के कप्तान

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जल्द ही टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. रोहित शर्मा का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट में बेहद खराब चल रहा है, पिछले कुछ समय से वो उस तरह का प्रदर्शन करने में असफल हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

ऐसे में उनकी जगह बीसीसीआई किसी युवा खिलाड़ी को मौका देने का विचार कर सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को एक नये कप्तान की भी जरूरत होगी, जो जसप्रीत बुमराह के रूप में पूरी हो सकती है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए वनडे फ़ॉर्मेट में नजर आ सकते हैं. वहीं टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथो में बनी रहेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में वापसी

भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वनडे में वापसी हो सकती है, जिसमे रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के अलावा हार्दिक पंड्या का नाम शामिल हो सकता है. ये सभी खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 से पहले ही वनडे फ़ॉर्मेट में खेलते हुए दिखे थे.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है Team India

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

ALSO READ:IND vs ENG: यशस्वी-नितीश रेड्डी को मौका, ऋतुराज नए ओपनर, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 में 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल