Hardik Pandya Team India BCCI Pant
IND vs ENG: हार्दिक उपकप्तान, बुमराह और पंत की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया लगभग तय नजर आ रही है. आपको बता दें कि इस सीरीज से पहले भारत ने साउथ अफ्रीका में टी-20 सीरीज खेली जिसमें उन्होंने शानदार तरीके से जीत हासिल की और अपने इसी जीत के लय को इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया बरकरार रखना चाहेगी.

माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) इस सीरीज में बुमराह और ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. वहीं उप कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं.

IND vs ENG: इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना तय है जिन्होंने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार कमाल दिखाया है और वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने में सफल हुए जहां 7 महीने बाद बुमराह टी-20 क्रिकेट में वापसी करने जा रहे है. इसके अलावा ऋषभ पंत की भी इस सीरीज (IND vs ENG) में वापसी हो सकती है.

इससे पहले उन्होंने भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला अगस्त 2024 में खेला था. फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें आराम दिया गया लेकिन उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वह दमदार तरीके से कमाल कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जो टेस्ट मैच खेला गया, उसमें पंत ने तूफानी पारी खेली जिस कारण मैनेजमेंट उन्हें इस सीरीज में मौका दे सकती है. माना जा रहा है कि इस सीरीज में दिग्गजों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी भरपूर मौका मिलेगा.

हार्दिक पंड्या होंगे उप कप्तान

काफी समय से टी-20 फॉर्मेट की कमान संभालते आ रहे सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भी कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. वहीं उनका साथ उप कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या देते नजर आएंगे.

आपको बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में सूर्या की कप्तानी में 3-1 से हराया है. यही वजह है कि इस सीरीज (IND vs ENG) में भी सूर्या कप्तानी करते नजर आएंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज (IND vs ENG) में भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

ALSO READ: IND vs ENG: भारतीय टीम को बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह के बाद भारत का घातक गेंदबाज चोटिल हो कर बाहर