Yudhvir singh IND vs BAN GAMBHIR
बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई पहले टेस्ट टीम में हुआ बड़ा बदलाव, 140 kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को गंभीर ने किया टीम में शामिल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होना है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारत (Indian Cricket Team) और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है. हालांकि भारतीय टीम (Team India) के नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस टेस्ट सीरीज से पहले एक फैसला लिया है.

गौतम गंभीर ने एक कैम्प का आयोजन किया है, जिसमे टीम इंडिया (IND vs BAN) में जिन 16 खिलाड़ियों को मौका दिया है, उनके अलावा कुछ और गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है, जिसमे एक स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज शामिल है.

IND vs BAN: 140 kmph से गेंदबाजी करने वाले मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज को मिली जगह

गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बुलावा भेजा है उसका नाम है युद्धवीर सिंह चरक (Yudhvir Singh Charak). आईपीएल (IPL) में ये खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा था, वहीं मौजूदा समय में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तान वाली लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) का हिस्सा है, लेकिन घरेलू क्रिकेट ये खिलाड़ी कश्मीर के लिए खेलता है और लगातार 140kmph से गेंदबाजी करने की क्षमता रखता है. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमे इनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं.

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर उनके इसी प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें टीम इंडिया से बुलावा भेजवाया है. बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले 4 दिनों के लिए आयोजित कैम्प में वो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए नजर आयेंगे. इसके साथ ही बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो बतौर नेट बॉलर टीम के साथ जुड़े रहेंगे.

युद्धवीर के एक करीबी ने KSportsWatch के हवाले से लिखा कि

‘उसे कल फोन आया था और 12 सितंबर को चेन्नई रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. यह उसके लिए अच्छी खबर है.’

युद्धवीर सिंह चरक का कैसा है प्रदर्शन

युद्धवीर सिंह चरक, कश्मीर के आलराउंडर खिलाड़ी है, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. उन्होंने कश्मीर के लिए अंडर-23 लेवल पर क्रिकेट खेला है, लेकिन उसके बाद 2 सालों के लिए ये खिलाड़ी हैदराबाद की टीम से जुड़ गया था, लेकिन फिर वापस ये खिलाड़ी कश्मीर लौटा और अब कश्मीर के लिए ही खेलता है.

युद्धवीर सिंह चरक के घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो अभी हाल ही में ये खिलाड़ी कश्मीर के लिए बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आया था. युद्धवीर ने चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें तीन विकेट हासिल हुए हैं. वहीं बात करें लिस्ट ए की तो 12 मैचों में उनके नाम 15 दर्ज हैं, युद्धवीर 26 टी20 मुकाबलों में 18 विकेट ले चुके हैं.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, यश दयाल.

ALSO READ: जहीर खान, जसप्रीत बुमराह को एक साथ मौका, पीयूष चावला ने चुना टीम इंडिया की ऑल टाइम सबसे घातक प्लेइंग XI