IND vs BAN: यशस्वी-ऋतुराज ओपनर, ईशान-चहल की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs BAN: यशस्वी-ऋतुराज ओपनर, ईशान-चहल की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेला जाना है. भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच में जीत हासिल की है. अब भारतीय टीम का अगला टी20 सीरीज आईपीएल के बाद होना है. जो बांग्लादेश से होगा और भारत बांग्लादेश का दौरा भी करेगा. बांग्लादेश के खिलाफ भारत भारत को 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने है. बांग्लादेश की धरती पर आखिरी बार भारत को हार ही मिली थी. इस बार भारत अपनी पूरी तयारी के साथ ही यह दौरा करेगा. भारतीय टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जा रहे है. बता दें, माना जा रहा इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में BCCI बड़े बदलाव की तैयारी में है.

यशस्वी-ऋतुराज ओपनर

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल और फिर बांग्लादेश का दौरा होना है. टी20 सीरीज में कुछ बदलाव किये जा सकते है. बता दें, संजू सैमसन को ओपनिंग के लिए खूब ओका दिया जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी कमजोरी भी सामने आई और वह तेज रफ़्तार वाले गेंद पर एक तरीके से हर मैच में ही आउट हुए. ऐसे एक बार फिर टी20 में यशस्वी की ओपनिंग के लिए वापसी हो सकती है. वही ऋतुराज गायकवाड़ की भी टीम इंडिया में लम्बे समय बाद वापसी हो सकती है. ऋतुराज अचानक टीम से बाहर हुए है. वह अब भारतीय टीम के लिए एक फिर ओपनिंग कर सकते है उनको जिम्बाबवे के खिलाफ आखिरी बार खेले थे.

ईशान-चहल की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में ईशान किशन की बतौर विकेटकीपिंग बल्लेबाजी के लिए वापसी हो सकती और टीम का लम्बे समय बाद हिस्सा बन सकते है. वह संजू सैमसन की जगह टीम में ले सकते है. ईशान का घरेलु क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. और वह आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पक्का पानी जगह टी20 में पक्का कर सकते है. युजवेद्र  चहल की नीलामी में भी जमकर बोली लगी है. चहल की वापसी टीम इंडिया में हो सकती है वह टी20 विश्वकप का हिस्सा रहे है.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा

ALSO READ:कप्तान रोहित शर्मा को लगा 440 वोल्ट का झटका, दुबई पहुंचते ही स्टार खिलाड़ी चोटिल, ग्रुप मुकाबलों से होगा बाहर!