IND vs BAN: गिल या यशस्वी नहीं, रोहित ने इस खूंखार खिलाड़ी को चुना टीम इंडिया का ओपनर, बांग्लादेश के लिए बनेगा काल

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान रविवार की शाम को हुआ. BCCI ने युवा खिलाड़ी की किम्सत चमका दी है. यह टेस्ट टीम पहले टेस्ट मैच के लिए किया घोषणा की गयी है. वही दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI कई खिलाड़ी के नाम तय है जो पहले मैच में हिस्सा होंगे. वही रोहित शर्मा पहले टेस्ट (IND vs BAN) के लिए ओपनर के  नाम में बड़ा बदलाव कर सकते है. आइये जानते है कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग.

IND vs BAN में गिल या यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी बनेगा रोहित का ओपनर

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) भारत की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा करेंगे. लेकिन वह इस मैच में यशस्वी को बाहर रख सकते है. दरअसल यशस्वी के बल्ले रन नहीं निकले. इंडिया बी के तरफ से खेलते हुए यशस्वी ने पहले पारी में 30 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए. वही दूसरे पारी में उनका प्रदर्शन और बेकार रहा. और महज 9 रन बना सके.

इसलिए टीम में चयन के बावजूद प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हो सकते है. उनकी जगह ओपनिंग के लिए शुभमन गिल का भी नाम आगे नहीं . बल्कि सबसे घातक खिलाड़ी रोहित अपना ओपनिंग जोड़ीदार बना सकते है.

ये खिलाड़ी होगा पहले टेस्ट में ओपनर

IND vs BAN के पहले टेस्ट में शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे. वही सलामी जोड़ी के लिए रोहित के सबसे खूंखार खिलाड़ी ऋषभ पंत है. बाए हाथ के बल्लेबाज ऋषभ रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते है. वह टेस्ट जैसे फ़ॉर्मेट के लिए दुनिया में सबसे घातक बल्लेबाज माने जाते है. ऋषभ पंत के लिए यह सुनहरा मौका होगा .

लम्बे समय बाद टेस्ट में वापसी के बाद टीम में पानी जगह पक्का करना. पंत ने दलीप ट्रॉफी में भी अपनी घातक बल्लेबाजी का परिणाम दे दिया गया है. इंडिया बी के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत ने महज 47 गेंद में तेज तरार 61 रन की पारी खेली. जिसमे 9 चौके और 2 छक्के लगाये.

ALSO READ:युवराज सिंह ने पहली बार चुना अपना ऑलटाइम बेस्ट इलेवन, धोनी को बाहर रख, इन खिलाड़ियों दिया मौका