IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा पहले टेस्ट में का मौसम, बिगाड़ेगा भारत का खेल

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू हो कल से शुरू होगी. पहला टेस्ट चेन्नई के चेपक मैदान में खेला जायेगा. जो गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे है. वही हाल ही में 1 टेस्ट के लिए अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भारत के नोएडा मैदान में मुकाबला होना था जो बारिश की वजह से धुल गया था. अब सवाल ये है क्या भारत-बांग्लादेश मैच भी बारिश की वजहसे धुल जायेगा. आइये जानते है चेन्नई में मौसम का हाल

चेन्नई टेस्ट में होगी झमाझम बारिश? ऐसा होगा मौसम का हाल

बात करें उत्तर भारत में मौसम की तो इस समय हर जगह बारिश हो रही है. भारत और बांग्लादेश के बीच का पहला मैच चेन्नई में होना है. और वहां का मौसम उत्तर भारत से अलग है.  लेकिन क्या वहा मैच के पांच दिन मौसम सही रहेगा ये खेल बिगाड़ेंगे. मौसम विभाग के अनुसार.  मैच के ​पहले दिन यानी 19 और दूसरे दिन 20 सितंबर को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

लेकिन ये इतनी नहीं होगी कि मैच का मजा खराब हो। इतना जरूर है कि आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कुछ देर के लिए छिटपुट बारिश हो सकती है। ऐसे में मैच मजा नहीं खराब होगा . और मैच का रिजल्ट भी आएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम

नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.

ALSO READ:‘रियान पराग को लगातार मौका मिल रहा, लेकिन मुझे..’, भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का छलका दर्द लगाया आरोप