भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज का आज पहला मुकाबला शुरू हो गया है. यह मुकाबला ग्वालियर के मैदान में हो रहा जहाँ 14 साल बाद अंतराष्ट्रीय मुकाबले की गवाह बनेगा. भारतीय टीम सूर्या की कप्तानी में उतरी है . टीम में युवा खिलाड़ी की भरमार लगी है. ऐसे में भारत की ओपनिंग जोड़ी सूर्या ने पहले ही बता दिया था अभिषेक और संजू ओपनर होंगे. अब सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
अब टीम इंडिया की प्लेइंग XI देखना दिलचस्प है क्योकि हर खिलाड़ी युवा किसे मौका मिलेगा कौन बाहर होगा. वही 22 साल के मयंक यादव का डेब्यू भी हो गया है.
सूर्या कुमार यादव ने टॉस जीतते 2 खिलाड़ी का कराया डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने 2 घातक खिलाड़ी का डेब्यू कराया है. मयंक यादव जो अभी 22 साल के ही है. वही नितीश रेड्डी जो पेस ऑलराउंडर है. दोनों खिलाड़ी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किये थे. अब सूर्या की कप्तानी में डेब्यू कर चुके है. वही भारतीय टीम की प्लेइंग XI पर बात करते हुए कहा कि, यह मैदान में ह्युमिडिटी की वजह से वह पहले गेंदबाजी करेंगे. वही उन्होंने यह बताया हर्षित राणा, जितेश, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा को बाहर किया गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम