भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जहां भारतीय टीम (Team India) ने 2-0 से सीरीज अपने नाम किया. अब इन दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.
अब अगर बात करें पहले टी20 की तो सिर्फ 11 खिलाड़ियों को ही प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है, ऐसे में 4 खिलाड़ी ऐसे होंगे जो प्लेइंग 11 में नजर नही आने वाले हैं.
IND vs BAN में पानी पिलाते नजर आयेंगे ये 4 खिलाड़ी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टी20 में 4 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नही देंगे. आज हम इन्ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं. ये जानने के लिए कि कौन से 4 खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नही होंगे.
अब बात करें अगर पहले टी20 के प्लेइंग इलेवन की तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर एक मजबूत टीम का चुनाव कर सकते हैं. टीम इंडिया के अगर सम्भावित प्लेइंग 11 की बात करें तो पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है.
इसके अलावा शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मयंक यादव पहले टी20 में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आगे के मैचों में भले ही इन्हें मौका दें, लेकिन पहले टी20 में इनका प्लेइंग 11 में न खेलना लगभग तय है.
IND vs BAN टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 6 अक्टूबर 2024, ग्वालियर में
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर 2024, दिल्ली में
तीसरा टी20- 12 अक्टूबर 2024, हैदराबाद में
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
ALSO READ: चोटिल होने की खबर पर मोहम्मद शमी ने निकाली भड़ास, अब इस सीरीज वापसी हुई पक्की, BCCI ने किया कन्फर्म