IND vs BAN TEST SERIES

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इसी महीने से 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस सीरीज की तैयारियों में लगी है और बीसीसीआई (BCCI) ने पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है. बीसीसीआई ने एक तरफ जहां टीम की घोषणा कर दी है, वहीं दूसरी तरफ भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाले टेस्ट और टी20 मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं.

भारत में इस सीरीज को लेकर विरोध जोरो पर है. इसके लिए भारतीय फैंस बीसीसीआई पर भी अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और इसके साथ ही इस सीरीज को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी बात.

बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर हो रहीं हिंसक घटनाओं से भारतीय आहत

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. भारत के लोग इन घटनाओं से आहत हैं और इसी वजह से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का जमकर विरोध कर रहे हैं. भारत में इस सीरीज को रद्द करने के लिए #BoycottBangladesh और #Nocricketwithbangladesh के नाम से ट्रेंड चला रहे हैं.

भारत के अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स चाहते हैं कि बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) भारत दौरे पर न आए और इसके साथ ही कई हिन्दू महासभा ने भी बांग्‍लादेश के भारत (IND vs BAN) दौरे का विरोध किया है, इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाना है, जिसके लिए कानपुर में भारी विरोध देखा जा रहा है.

IND vs BAN: टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्‍ट: 19 से 23 सितंबर, एमए चिदंबरम स्‍टेडियम
  • दूसरा टेस्‍ट: 27 सितंबर से 1 अक्‍टूबर, ग्रीन पार्क- कानपुर

IND vs BAN: टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20: 7 अक्‍टूबर, न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर
  • दूसरा टी20: 10 अक्‍टूबर, अरुण जेटली स्‍टेडियम, दिल्‍ली
  • तीसरा टी20: 13 अक्‍टूबर, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

आइए नजर डालते हैं कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर कि भारत में किस तरह से इस टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज का विरोध जारी है और भारतीय फैंस किसी भी हालत में बांग्लादेश की टीम को यहाँ नही देखना चाहते हैं.

ALSO READ: IND vs BAN: हार्दिक कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का सपना साकार, ईशान-पृथ्वी की भी वापसी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल!