भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज में रोहित की कप्तानी वाली टीम ने दूसरा टेस्ट भी जीत हासिल कर ली है. कानपुर टेस्ट मैच में बारिश से बाधित वाले मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बांग्लादेशी टाइगर को आसानी से हरा दिया. IND vs BAN में पहले दिन 35 ओवर का खेल फिर लगातार 2 दिन का मैच रद्द होने के बाद चौथे दिन यह मैच ड्रा की ओर चला गया था. लेकिन भारत ने जीत का जज्बा नहीं छोड़ा और महज 2 दिन में जीत हासिल कर ली.
IND vs BAN में भारतीय गेंदबाजी की तीन तिकड़ी ने किया कमाल
बांग्लादेश ने 233 रन का लक्ष्य दिया चौथे दिन भारत ने इसे ताबड़-तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को हासिल कर 52 रन का लीड भी ले लिए. जिसके बाद एक बार भारतीय गेंदबाजो ने कहर बरपाया. और बांग्लादेश को 146 पर ऑलआउट कर दिया महज 45 ओवर में जिसमे जडेजा ने 3 विकेट, अश्विन ने 3 विकेट, बुमराह ने भी 3 विकेट चटकाए. भारत को महज 95 रन का लक्ष्य मिला. जिसे 3 विकेट गंवा कर महज 17 ओवर में जीत हासिल कर ली. इस मैच में यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन की पारी खेली.
IND vs BAN में गंभीर और रोहित की जोड़ी ने इस मैच में ड्रा होने वाले मैच में अपने शानदार प्लान से महज 2 दिन में मात दे दी. जिसके बाद फैंस ने जमकर तारीफ की सोशल मीडिया पर..
यहाँ देखे फैंस का रिएक्शन
भारतीय फैंस ने गंभीर रोहित की जोड़ी की जमकर तारीफ की वही बांग्लादेश की जमकर तारीफ की ..
Teen bhai , Teeno tabahi #INDvsBAN #BANvsIND pic.twitter.com/sVvVOAGY19
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) October 1, 2024
Ye bol raha hai test match 5 din ki jagah do din ka hi rakho maza aata hai#INDvsBAN pic.twitter.com/NKNNvcFST1
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) October 1, 2024
When your last match is a humiliating defeat and you might get arrested back in Bangladesh #INDvsBAN | #TestCricket pic.twitter.com/5QlhlluqwJ
— Sagar (@sagarcasm) October 1, 2024
Gautam Gambhir era 😺 😎#INDvsBAN pic.twitter.com/NfAyZvZOqc
— Byomkesh (@byomkesbakshy) October 1, 2024