IND vs BAN: बांग्लादेश पर टूटा 150 kmph का कहर, सूर्या-हार्दिक ने धोया, गंभीर के इस शागिर्द ने 3 साल बाद लौटते दिलाया जीत

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच सीरीज की पहला मैच में ग्वालियर के मैदान में खेला गया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव कप्तान बने उन्होंने पहले मैच में ही 2 घातक खिलाड़ी का डेब्यू करा दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और सूर्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम इस मैच गेंदबाजी से ही हावी रही और बांग्लादेश टीम को 127 रन पर ऑलआउट किया. जवाब में भारतीय बल्लेबाजी ने धुआधार बल्लेबाजी की और मैच को आसानी से 7 विकेट से जीत लिया.

गौतम गंभीर के इस खिलाड़ी ने पलटा गेम

टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. और पहले अर्शदीप ने शुरू में ही बैक टू बैक 2 झटके दिए. पहले लिटन दास ने को चलता किया फिर दूसरा ओपनर परवेज हुसैन को चलता किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजी एक से एक लय में दिखे और गंभीर के शागिर्द वरुण चक्रवर्ती ने 3 साल बाद वापसी करते गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया

और इस मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके और वही अर्शदीप सिंह ने भी इस मैच में 3 विकेट झटके. वही डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने अपने रफ़्तार से कहर ढाया और 1 विकेट चटकाए. भारत के गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की एक ना चली और मैच में 127 रन पपर ही रोक दिया.

सूर्या के साथ पांड्या ने बल्ले से मचाया कोहराम

बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने बल्ले से कोहराम मचाया. पहले ओपनिंग में अभिषेक और संजू धुआधार शुरुआत की तभी अभिषेक शर्मा रन आउट का शिकार हो गए. अभिषेक ने 2 चौका और 1 छक्का के साथ 4 गेंद में 16 रन बनाये. फिर सूर्या ने आते ही बल्लेबाजी में कोहराम मचा दिया.

उन्होंने 3 छक्का 2 चौक के साथ 14 गेंद में 29 रन बने वही संजू ने भी 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डी ने मैच खत्म किया. हार्दिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 29 रन बनाया उन्होंने 5 चौका 2 छक्का भी जड़ा. और भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया.

ALSO READ:IND vs AUS: “उसे देख काफी चिढ जाता हूं…” स्टीव स्मिथ का खुलासा इस भारतीय खिलाड़ी को देखकर होती है चिढ़, बताई वजह