IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम चयनित, सूर्या ने पांड्या के करीबी खिलाड़ी को रखा बाहर
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम चयनित, सूर्या ने पांड्या के करीबी खिलाड़ी को रखा बाहर

IND vs BAN: बांग्लादेश का भारत दौरे की शुरुआत 19 सितम्बर से टेस्ट सीरीज के साथ होनी है. वही इसके तुरंत बाद भारत बांग्लादेश से 3 टी20 मैच की सीरीज (IND vs BAN) खेलेगा. जिसके लिए गौतम गंभीर ने बिल्कुल अलग टीम का चयन करेंगे. कप्तान के साथ पूरी टीम भी बदल जायेगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर से खेला जायेगा. ग्वालियर क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. दूसरा 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम तो वही तीसरा 12 अक्टूबर को हैदराबाद के मैदान में खेला जायेगा.

IND vs BAN टी20 सीरीज में भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड ही बदला नजर आएगा. रोहित -विराट, जडेजा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नई टीम बन चुकी है. आइये जानते है बांग्लादेश के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

IND vs BAN टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मौका

टेस्ट से अलग भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज (IND vs BAN) के लिए चयन के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर किन 15 खिलाड़ियों का चयन कर सकते है. उन खिलाड़ियों के कुछ नाम तय किये जा चुके है. आइये जानते है किनका खेलना तय और कितने खिलाड़ी जगह बना सकते है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. रोहित, विराट के संन्यास के बाद अब टीम इंडिया में उनकी जगह यशस्वी और शुभमन गिल लेने को तैयार है.

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी का नाम पहले से फाइनल माना जा रहा है.

सूर्या करेंगे हार्दिक के करीबी खिलाड़ी को बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs BAN) में जिन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. उनमे मैच फिनिशर रिंकू सिंह, रियान पराग श्रीलंका के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया था इसलिए मौका मिलना तय माना जा रहा है, ऋषभ पंत को भी मौक़ा दिया जा सकता है. वही हार्दिक के करीबी संजू सैमसन को बहार का रास्ता दिखाया जा सकता है. उन्होंने पिछले सिरीज में निराश किया था. उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है. वह अब घरेलु टूर्नामेंट भी खेल रहे है.

3 ऑलराउंडर को मिल सकता मौक़ा

भारतीय क्रिकेट टीम में अब हार्दिक के अलावा शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर बातौर ऑलराउंडर मौका दिया जा सकता है. वाही गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, और खलील अहमद, रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है.

बांग्लादेश टी20 सीरीज में ऐसी हो सकती भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, और खलील अहमद, रवि बिश्नोई

ALSO READ:3 विदेशी आलराउंडर जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB को हर हाल में खरीदना चाहिए, जीता सकते हैं पहली IPL ट्रॉफी