IND vs BAN: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इन सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को पहले मैच में हार और दूसरे मैच में बेहतरीन जीत मिली है। इस सीरीज को खत्म करने के बाद टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है जहां पर वहा बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।
IND vs BAN के इस सीरीज का आगाज सितंबर 2025 में होने वाला है। जिसके लिए सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसके मुताबिक जो खिलाड़ी से बाहर चल रहे हैं खिलाड़ियों को इस सीरीज में वापसी करने का मौका मिल सकता है। तो आइए आपको भी इन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं।
IND vs BAN सीरीज में टेस्ट टीम के कप्तान की होगी वापसी :
बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) खेले जाने वाली T20 सीरीज के लिए BCCI जिस टीम का ऐलान करने वाली है उसमें भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की वापसी हो सकती है और उन्हें इस दौरे पर टीम का उप कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है। दरअसल मौजूदा समय में शुभमन गिल इंग्लैंड में अपने बल्लेबाजी से काफी तूफान मचा रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर खिलाड़ी ने भारतीय चयनकर्ओंता का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। इसी कारण चयनकर्ता शुभमन गिल को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी :
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी BCCI बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल कर सकती है। दरअसल जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 से भारतीय टीम के लिए एक भी T20 मुकाबला नहीं खेल है। इसी के साथ ही बुमराह को वर्कलोड के कारण हर मैच में टीम में नाम शामिल नहीं किया जाता है। लेकिन बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने का पूरा विचार बनाया जा रहा है।
IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ संभावित भारतीय टीम :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। अभी सीरीज के लिए टीम का और शेड्यूल का अधिकारी का ऐलान नहीं किया गया है।