IND vs BAN
IND vs BAN: शमी, श्रेयस, सूर्या का गंभीर ने तोड़ा भरोसा, टेस्ट टीम से किया बाहर, बांग्लदेश के खिलाफ 15 खिलाड़ी फाइनल

IND vs BAN: बांग्लदेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच(IND vs BAN) की सीरीज में 19 सितम्बर को चेन्नई में पहला टेस्ट खेलना है. बांग्लादेश अभी पाकिस्तान में टेस्ट मैच में उनकी ही धरती पर भारी पड़ रहा है. पाकिस्तान को पहले मैच में हार का स्वाद चखा दिया. आत्मविश्वास से ओत प्रोत बांग्लादेश अब भारत के लिए खतरा साबित हो सकती है. इसके लिए कोच गौतम गंभीर को फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरना चाहेगी.

लेकिन कुछ खिलाड़ी उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे है. जिसकी वजह से टीम में बड़ा बदलाव कर सकते है. बांग्लदेश के खिलाफ पहले टेस्ट टीम के लिए ऑफिसियल ऐलान होना बाकी है. जो सितम्बर के पहले हफ्ते में हो सकता है.

IND vs BAN में शमी, श्रेयस, सूर्या को गंभीर नहीं देंगे मौका

श्रेयस अय्यर ने घरेलु टूर्नामेंट में अपने टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. बुची बाबू रेड बॉल टूर्नामेंट में श्रेयस और सूर्या मुंबई के लिए खेल रहे है,. उनको टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद थी हालाँकि श्रेयस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. और महज 3 गेंद में ही आउट हो कर चलते बने. वही सूर्यकुमार यादव भी 30 रन की तेज पारी तो खेली. लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपने को टेस्ट प्लेयर नहीं साबित कर सके. और अपने पारी को लम्बा नहीं खीच सके.

अब गंभीर और अजीत आगरकर का IND vs BAN में इनका चयन करना मुश्किल हो जायेगा. वही मोहम्मद शमी को भी बाहर रखा जायेगा. क्योकि अभी अपने सर्जरी से पूरी तरह फिट होने के बाद रणजी टूर्नामेंट खेलकर ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे.

बांग्लदेश के खिलाफ इन 15 खिलाड़ी को मिल सकता मौका

बांग्लदेश के खिलाफ अभी कुछ खिलाड़ी पर चयनकर्ता अपनी नजर बनाये रखे हुए. दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितम्बर से होनी है. इस ट्रॉफी में कुछ ही खिलाड़ी के चयन पर मुहर लग सकती है. वही अब कई खिलाड़ी का नाम फाइनल है. रोहित, विराट के अलावा यशस्वी, शुभमन, ऋषभ पंत, समेत कई खिलाड़ी का नाम पर मुहर लग हुआ है. वही अश्विन, जडेजा, सिराज का भी नाम तय लग रहा है.

IND vs BAN में इन 15 खिलाड़ी का चयन संभव

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, खलील अहमद

ALSO READ:विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है सबसे ज्यादा अमीर, जानिए क्या है दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की कुल नेट वर्थ