भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहला मैच 280 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया. अब भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
बीसीसीआई (BCCI) ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने पहले टेस्ट की टीम को बिना किसी बदलाव के दूसरे टेस्ट के लिए घोषित कर दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
IND vs BAN: 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजी में बदलाव करते हुए दिखाई देंगे. एक तरफ जहां जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, वहीं मोहम्मद सिराज को ड्राप कर उनकी जगह यश दयाल को मौका दिया जा सकता है.
इसके साथ ही अगर स्पिनर्स की बात करें तो पहले टेस्ट का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे, वहीं लोकल बॉय कुलदीप यादव भी दूसरे टेस्ट में तीसरे स्पिनर्स के तौर पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
कुलदीप यादव का प्रदर्शन कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में बेहद शानदार रहा है. कुलदीप यादव ने इस मैदान पर कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमे उन्हें 32 विकेट हासिल हुए हैं. कुलदीप यादव का ये प्रदर्शन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में उन्हें जगह दिला सकता है.
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में इन 6 बल्लेबाजों के साथ जा सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में 5 बल्लेबाजों को मौका दे सकती है, जिसमे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा पहले टेस्ट की तरह रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर बल्लेबाज नजर आयेंगे. इसके साथ शुभमन गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे. नंबर 4 पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अपने पसंदीदा पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर 5 पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही नंबर 6 पर 5वें बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल नजर आने वाले हैं. केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 1 आखिरी मौका दिया जा सकता है, लेकिन अगर इस बार वो फ्लॉप रहे तो टीम इंडिया से उनका बाहर होना तय है और उनकी जगह सरफराज खान टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नजर आयेंगे.
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, यश दयाल और आकाश दीप.