IND vs BAN: भारतीय टीम (Team India) को लगातार क्रिकेट खेलने की वजह से आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद 45 दिनों का आराम दिया गया है. इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम करने का सलाह दिया तो वहीं बाकी खिलाड़ियों को बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) और दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलने का निर्देश दिया. इन टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर ही बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी है.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत की नियमित टीम मैदान पर उतरेगी वहीं टी20 टीम में खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में जगह दिया जा सकता है. आइए नजर डालते हैं बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
IND vs BAN: ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ पारी की शुरुआत
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ भारतीय टीम 6 अक्टूबर से अपने टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज से शुभमन गिल (Shubman Gill) बाहर बैठ सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय से टी20 में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है, वहीं जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) दौरे पर टीम इंडिया के लिए शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ दिया था.
बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ही पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं. अभिषेक शर्मा, भारत के लिए कुल 5 मैच खेल चुके हैं, जिसके 4 मैचों में उन्होंने 124 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रनों का है.
IND vs BAN: ईशान किशन की भी हो सकती हैं वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तो टीम इंडिया का हिस्सा होंगे ये कन्फर्म है, लेकिन टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ईशान किशन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
हालांकि अब बीसीसीआई के कहे अनुसार उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट खेलना शुरू कर दिया है. बुची बाबू टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि टीम इंडिया का ये घातक विस्फोटक बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए दिख जाए.
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा.