बांग्लादेश

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट के बाद 3 टी20 मैच खेला जाना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान होना बाकी है हालाँकि यह खबर आ रही है टीम का सिलेक्शन हो चुका है, ऐलान होना बाकी है. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को परमानेंट कप्तान अगले टी20 विश्वकप तक का बनाया गया है. हालाँकि बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए कप्तान बदला जा सकता है. बता दें दोनों देश के बीच पहला टी20 6 अक्टूबर को ग्वालियर स्टेडियम में मैच खेला जायेगा, 9 अक्टूबर को दिल्ली में वही 12 अक्टूबर को हैदराबाद में टी20 के तीनो मैच खेले जायेंगे.

हार्दिक हो सकते है कप्तान, ऋतुराज-अभिषेक ओपन

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो चुके है उनके फिटनेस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. वही उपकप्तान शुभमन गिल एक को टी20 सीरीज में आराम दिया जायेगा, इसलिए टी20 सीरीज के लिए एक बार फिर हार्दिक पांड्या को कमान दिया जा सकता है उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.

बता दें, टी20 से सीरीज से शुभमन गिल, ऋषभ पंत, बुमराह और सिराज को आराम दिया जाना है. ऐसे में अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी को एक बार फिर भारतीय टीम के लिए ओपन कर सकते है. वही सूर्या की जगहा तिलक वर्मा को खिलाया जा सकता है. तिलक ने दलीप ट्रॉफी में शानदार शतक भी ठोक चुके है.

5 ऑलराउंडर को मिल सकता मौका

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर की लिस्ट बढ़ सकती है. जिसमे हार्दिक पांड्या की वापसी होनी है तो वही शिवम दुबे को भी मौका मिलेगा. ऑलराउंडर की लिस्ट में रियान पराग और वाशिंगटन सुन्दर का भी नाम है. वही अक्षर पटेल भी इस सीरीज में हिस्सा होंगे. गेंदबाजी में बुमराह और सिराज को आराम दिया जा सकता है. इन दोनों खिलाड़ी को अगले कुछ टेस्ट मैच में हिस्सा होना है. इसलिए इनकी जगह युवा गेंदबाज को मौका मिलना तय है. जिसमे हर्षित राणा का नाम भी आता है.

बांग्लादेश के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टी20  टीम

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़,  हार्दिक पांड्य (कप्तान), संजू सैमसन(विकेटकीपर), ईशान किशन, शिवम् दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, खलील अहमद, रवि बिश्नोई

ALSO READ:“सब सोचते हैं भारत को हरा देंगे, लेकिन..” बांग्लादेश को सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा ने धोया, कप्तान नजमुल हसन शांतो को दिया करारा जवाब