IND vs BAN: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय 40 दिनों से अधिक के ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) ने अपना अंतिम सीरीज श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ खेला था, उसके बाद से भारतीय टीम ने कोई सीरीज नहीं खेली है. अब भारतीय टीम को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम की पहले टेस्ट के लिए घोषणा हो चुकी है, दूसरे टेस्ट में भी लगभग यही टीम खेलती नजर आएगी सिर्फ 1 या 2 बदलाव देखने को मिलेंगे.
इसके बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए चयनकर्ता आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) को ध्यान में रखते हुए एक नई टीम बनाने पर फोकस करेंगे. ऐसे में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
IND vs BAN: अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं टी20 से टीम इंडिया डेब्यू
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नही खेला है, लेकिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब उन्हें बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका दे सकते हैं और भारत के लिए खेलने के उनके सपने को सकार कर सकते हैं.
अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल (IPL) और रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है और ऐसे में मानें तो भारतीय टीम में भी उनको अपने हरफनमौला प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है.
IND vs BAN: ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की लंबे समय बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
ईशान किशन (Ishan Kishan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) इन 2 खिलाड़ियों पर भी चयनकर्ता मेहरबान हो सकते हैं. ईशान किशन ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहटी में खेला था. वहीं पृथ्वी शॉ ने अपना अंतिम और सिर्फ 1 टी20 मैच 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
ईशान किशन को घरेलू टूर्नामेंट न खेलने की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, वहीं उनसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया था, लेकिन अब उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में वापसी कर ली है और शानदार प्रदर्शन करके अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित किया है, ऐसे में इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिल सकती है.
वहीं बात अगर पृथ्वी शॉ की करें तो पृथ्वी शॉ ने पिछले कुछ समय से भारत के लिए मौका न मिलने पर इंग्लैंड का रुख किया और वहां काउंटी क्रिकेट में रनों की बरसात से सबका ध्यान आकर्षित किया है. ऐसे में अब खबरों की मानें तो पृथ्वी शॉ को बतौर ओपनर बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.