भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल चूका है.
गौतम गंभीर एक नई टीम बनाने में लगे हैं, जो भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीता सके. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा.
India vs Bangladesh सीरीज में सूर्यकुमार यादव की हो सकती है बतौर कप्तान वापसी
बुची बाबू टूर्नामेंट में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल हो गये थे, जिसके बाद से वो दलीप ट्रॉफी से भी बाहर हो गये थे. अब रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हैं और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बतौर कप्तान भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल को टी20 सीरीज (India vs Bangladesh) से आराम दिया जाएगा ऐसे में उम्मीद है कि उनकी जगह हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जाए. इसके अलावा टीम में ईशान किशन की वापसी हो सकती है, तो जो खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, उन्हें आराम दिया जा सकता है.
India vs Bangladesh: ऋषभ पंत, शुभमन गिल, बुमराह और सिराज को आराम
भारतीय चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए टी20 सीरीज से उन खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं, जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आयेंगे. इन खिलाड़ियों में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल है.
इसके अलावा टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया जा सकता है. इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो टी20 सीरीज के 4 दिन बाद ही शुरू होने वाली है.
India vs Bangladesh टी20 सीरीज के लिए कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.