भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच दोनों टीमें के बीच खेली जाएगी. पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. अब बड़ी खबर ये आ रही है भारतीय टी20 टीम का सिलेक्शन हो चुका है. बस ऐलान होना बाकी है. इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव और गंभीर की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर युवा टीम के साथ उतरेगी.
बता दें. इस सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा. भारतीय टीम का फोकस अभी वनडे और टेस्ट पर है. भारत को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयारी करनी है. जिसकी वजह से टी20 में कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
ऋषभ पंत बाहर, संजू को मौका
बांग्लादेश टी20 सीरीज में बुमराह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जाएगा. टीम में इन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. साथ कई खिलाड़ी भी बाहर रह सकते है. इस सीरीज में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों भरी होगी. रोहित, विराट और जडेजा पहले ही संन्यास ले चुके है. बता दें, 6,9 और 12 अक्टूबर को भारतीय टीम का टी20 के तीनो मैच खेले जायेंगे. इसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम को 3 टेस्ट मैच खेलने है.
इन खिलाड़ियों को आराम देने के बाद कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. ऋषभ पंत की जगह एक बार फिर टी20 में संजू सैमसन को मौका दिया जायेगा.
इन खिलाड़ियों को टी20 में मिल सकता है मौका
इस सीरीज में एक बार फिर ऋतुराज, अभिषेक शर्मा को मौका मिल सकता है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कई युवा गेंदाब्जो की किस्मत चमकेगी. तेज गेंदबाज अर्शदीप मुख्य गेंदबाज होंगे. वही हर्षित राणा, और आकाश दीप टीम का हिस्सा हो सकते है. विकेटकीपर में संजू सैमसन का साथ ईशान किशन दे सकते है. वही ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या का खेलना पक्का है. मिडिल आर्डर में रियान पराग और रिंकू सिंह बल्लेबाजी करते दिखेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल
ALSO READ:हार्दिक, केएल और ऋषभ पंत हुए नजरअंदाज, 24 साल का ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का नया उप कप्तान