Team India IND vs BAN T20I
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 10 ऑलराउंडर्स को मौका

Team India: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चूका है. पहला टेस्ट चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया (Team India) 2 दिन के खेल में मजबूत स्थिति में बनी हुई है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) पर 300 से अधिक रनों का बढ़त बनाए हुए है. इस टेस्ट के बाद दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जायेगा.

वहीं इन 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs BAN) के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी. इस टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया की घोषणा नही हुई है, लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस टी20 सीरीज की सम्भावित भारतीय टीम के बारे में बताने वाले हैं.

सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद से सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का नया टी20 कप्तान बनाया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने श्रीलंका को उसके ही घर में 3-0 से शिकस्त दी. ऐसे में भारत के नये कप्तान सूर्यकुमार यादव का रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से कप्तानी रिकॉर्ड शानदार है.

भारतीय टीम, बांग्लादेश के खिलाफ भी 3 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही मैदान पर उतर सकती है. इसके अलावा श्रीलंका दौरे पर शुभमन गिल को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल मौजूद नहीं होंगे, ऐसे में हार्दिक पंड्या को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है.

हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी का डेब्यू लगभग तय

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर, बांग्लादेश के खिलाफ 2 युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2024 में केकेआर को आईपीएल ट्रॉफी जीताने में हर्षित राणा की भी अहम भूमिका थी.

इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम की कप्तानी में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया था. अब सही समय है, जब इस खिलाड़ी को उसकी मेहनत का फल मिले और टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिले, इसके पहले उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला था, लेकिन बाद में उनकी जगह शिवम दुबे को जिम्बाब्वे भेजा गया.

10 आलराउंडर्स को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकते हैं अजित अगरकर

अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति के पास इस समय काफी अच्छे आलराउंडर मौजूद हैं, जो अकेले टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को टेस्ट कर सकती है.

अजित अगरकर बांग्लादेश के खिलाफ बतौर आलराउंडर टीम इंडिया (Team India) में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी और रवि बिश्नोई को मौका दे सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India

अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रवि बिश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

ALSO READ: IND vs BAN: बुमराह-सिराज बाहर, अर्शदीप सिंह का डेब्यू, दूसरे टेस्ट के लिए नयी 16 सदस्यीय भारतीय टीम हुई फाइनल