IND vs BAN t20i Ishan kishan abhishek sharma

ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय टीम (Team India) को अगले महीने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए अभी तक न तो भारत ने और न ही बांग्लादेश (IND vs BAN) ने अपने टीम का ऐलान किया है. इस टी20 सीरीज से ठीक पहले दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी, अभी हाल ही में इसके पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम की घोषणा की थी, जिसमे यश दयाल (Yahs Dayal) को डेब्यू का मौका मिला है.

वहीं आज बांग्लादेश ने भी इस टेस्ट सीरीज के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है और 1 खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू देने का फैसला किया है. बांग्लादेश ने वही टीम भारत भेजा है, जो पाकिस्तान दौरे पर थी. टीम में न चाहते हुए भी सिर्फ 1 बदलाव किया गया है. बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम के चोटिल होने की वजह से उनकी जगह जैकर अली को टीम में जगह दी है, जो भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.

टी20 में भारतीय टीम में Ishan Kishan की हो सकती है वापसी

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद आराम लिया था, जिसके बाद उन्होंने बीसीसीआई से सीधा पंगा ले लिया और बीसीसीआई और कोच राहुल द्रविड़ के लगातार कहने के बावजूद भी घरेलू क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद बीसीसीआई नाराज हुई और उन्हें न सिर्फ टीम इंडिया से बाहर किया गया बल्कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

अब ईशान किशन (Ishan Kishan) ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. पहले बूची बाबू टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी (Ishan Kishan) ने तूफानी शतकीय पारी खेली थी और अब आज दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी के लिए इंडिया बी के खिलाफ 111 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमे 14 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. इस पारी की बदौलत ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए दावेदार मजबूत कर दी है, ऐसे में माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वो नजर आ सकते हैं.

अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है, ऐसे में वो टी20 का हिस्सा तो नही होंगे. वहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और उसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है, ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि फिर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा, तो भारत के पास अभिषेक शर्मा जैसा ओपनर मौजूद है, जिसने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में तूफानी पारी खेली थी और सभी को अपना दीवाना बना लिया था. उनके साथीदार के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सामने आ रहा है, जो दलीप ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरह आकर्षित कर रहे हैं.

बांगलादेश के खिलाफ पहले टी20 में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं भविष्य में भारत के सुपरस्टार, घरेलू क्रिकेट में जमकर मचा रहे हैं धमाल