हार्दिक पांड्या कप्तान, ऋषभ पंत बाहर, ऋतुराज की वापसी, टी20 सीरीज के लिए ऐलान हुई 15 सदस्यीय भारतीय टीम

टेस्ट सीरीज में रोहित शार्मा, विराट कोहली जैसा दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे लेकिन टी20 में अब यह चेहरे नहीं देखने को मिलेंगे. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के बाद अब 3 मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है. पहला टी20 मैच ग्वालियर मैदान में 6 अक्टूबर को खेला जायेगा. दूसरा 9 अक्टूबर को दिल्ली में तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी. भारतीय टीम का चयन का ऐलान होने से पहले सूर्या की चोटिल की खबरे आ रही  है. इसलिए भारतीय टीम के स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है.

हार्दिक पांड्या कप्तान, पंत बाहर

3 टी20 मैच भारतीय टीम के 15 सदस्यीय भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान जल्द होने वाला है. लेकिन कई खिलाड़ी के नाम तय लग रहे है. टी20 के परमानेंट कप्तान सूर्यकुमार यादव को बाहर रख सकते है. वह चोट से जूझ रहे है. इसलिए भारतीय टीम स्क्वाड में सबसे बड़ा बदलाव में कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है.

इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज की वापसी हो सकती है. वही भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर के ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वह विकेटकीपर होंगे.

इन खिलाड़ियों को गंभीर कर सकते है चयन

गौतम गंभीर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल को मौका दे सकते है. मैच में फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह, और रियान पराग टीम में शामिल सकते है. वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को टी20 स्क्वाड में शामिल हो सकते है. गेंदबाजी में तुषार देशपांडे समेत हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. 

बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

ALSO READ:केएल राहुल नही रहेंगे लखनऊ सुपर जायंटस का हिस्सा, आईपीएल 2025 में इस टीम के होंगे कप्तान, दलीप ट्रॉफी के मैच में खुला राज