ध्रुव जुरैल की छुट्टी, ईशान किशन की एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय भारतीय टीम

भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ अभी टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है. दोनों टीम की भिडंत हो मैदान में हो रही है तो वही टी20 सीरीज के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद 3 टी20 मैच खेला जाना है. पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाना है. हालाँकि भारतीय टीम के लिए इस सीरीज से पहले बुरी खबर आ रही थी कि सूर्यकुमार चोटिल हो गए. वही अब फैंस के लिए खुश खबरी है वह अपनी इंजरी से रिकवरी कर चुके है. और दलीप ट्रॉफी में अंतिम मैच में हिस्सा होंगे.

ध्रुव जुरैल की छुट्टी, ईशान किशन की एंट्री

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम रोहित, विराट और जडेजा संन्यास के बाद उनके बगैर ही उतरेगी. वही अब टीम में युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है. वही इस सीरीज से कई दिग्गज खिलाड़ी को आराम मिलने वाली है. सिराज, बुमराह, शुभमम गिल, यशस्वी जायसवाल को आगे टेस्ट मैच के लिए टी20 से आराम दिया गया है.

विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को भी आराम दिया जा सकता है. ऐसे में ईशान किशन जो लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है उनकी टीम में वापसी होगी. उन्होंने घरेलु टूर्नामेंट में जबरस्त प्रदर्शन किये है और 2 शतक ठोक चुके. वही दूसरे विकेटकीपर के रूप ध्रुव जुरैल का पत्ता कट सकता है. जुरैल की जगह संजू सैमसन भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.

इन खिलाड़ियों की चमकेगी किस्मत

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड की वापसी हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 के लिए चयन नहीं किया गया था. वही ऑलराउंडर में शिवम् दुबे तो हार्दिक पांड्या की भी वापसी होनी है. वही इस सीरीज में हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. गेंदबाजी में कुछ नए चेहरे को मौका मिल सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 15 सदस्यीय भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, आकाश दीप.

ALSO READ:IPL 2025 में सबसे बड़ा फेरबदल, प्रीति जिंटा के टीम में शामिल हुए ऋषभ पंत के गुरु, पंजाब किंग्स का चैम्पियन बनना पक्का