IND VS BAN: भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट ही नहीं 3 टी20 मैच की सीरीज भी खेलनी है. पता हो टी20 से रोहित, विराट और जडेजा के संन्यास के बाद कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की नई टीम तैयार करने में लगे है. इसलिए अगले टी20 विश्वकप तक गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को नया टी20 कप्तान बनाया गया है. हालाँकि इस सीरीज से पहले एक खबर ये भी आ रही है कि सूर्यकुमार चोटिल हुए है. लेकिन यह आशा की जा सकती है वह इस टी20 सीरीज से पहले फिट हो सकते है.
IND VS BAN में बांग्लादेश के खिलाफ ध्रुव जुरैल विकेटकीपर
IND VS BAN टी20 सीरीज के लिए भी अब जल्द ही टीम का ऐलान हो जायेगा. इस सीरीज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे है टेस्ट के लिए टीम का ऐलान के बाद अब टी20 के लिए भी टीम साफ़ नजर आने लगी है. BCCI सूत्रों द्वारा यहाँ खबर आ रही है खिलाड़ियों की लिस्ट लगभग तैयार हो चुकी है. जिन खिलाड़ियों का खेलना पक्का है. उसमे यशस्वी जायसवाल, और शुभमन गिल इन टीम में शामिल हो सकते है.
बता दें, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को इस टीम में जगह मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे. वही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी वापसी भी तय है. विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत को आराम मिला सकता है वह लगातार हर सीरीज में हिस्सा रहे है. संजू सैमसन और ध्रुव जुरैल विकेटकीपर के लिए मौका दिया जा सकता है.
बुमराह की वापसी, हर्षित राणा को मौका
भारतीय गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. वही हर्षित राणा को टी20 में भी तेज गेंदबाजी में मौका दिया जा सकता है. वही तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव गेंदबाजी संभालेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ IND VS BAN टी20 सीरीज मे इन खिलाड़ियों का मौका मिलना पक्का है.
IND vs BAN के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज