भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच के बाद 3 टी20 मैच भी खेलेगी. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसीएशन के मैदान में दूसरा टी20 वानखेड़े में और तीसरा टी20 मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होगा लेकिन चयनकर्ता ने कई खिलाड़ी नाम शार्ट लिस्ट कर लिया है. भारत के नए कोच गौतम गंभीर इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के कई खिलाड़ी आराम करेंगे . वही कई खिलाड़ी ऐसे है जिनके प्रदर्शन के बावजूद चयन नहीं हुआ. अब उनको मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में गौतम गंभीर कई बड़े निर्णय लेंगे. वह सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में आराम दे सकते है. इसलिए उनकी जगह ऋषभ पंत नए कप्तान बनाया जा सकता है. वही इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो सकती है. वही जिम्बाब्वे दौरे पर बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा फिर टीम में वापसी कर सकते है. गेंदबाजी में अर्शदीप कमान संभालते हुए नजर आयेंगे. टी20 में हर्षित राणा भी डेब्यू कर सकते है.
15 खिलाड़ी में इन दिग्गजों का नाम तय
भारतीय टीम के स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी है जिनका नाम अभी से तय माना जा रहा है. शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, समेत खिलाड़ी का नाम सिलेक्शन में सबसे आगे है. हार्दिक पांड्या भी इस टीम में खेल सकते है. आइये जानते पूरा स्क्वाड.
IND vs BAN सीरीज में ऐसी होगी भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह,शिवम् दुबे, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल