यशस्वी-ऋषभ पंत को मौका, वरुण-चहल की एंट्री, सूर्या को आराम, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी-ऋषभ पंत को मौका, वरुण-चहल की एंट्री, सूर्या को आराम, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पिछले साल टी20 और टेस्ट मैच खेला गया था. इस साल भारतीय टीम बांग्लादेश से एक बार फिर भिड़ने वाला है. भारतीय टीम इस बार बांग्लादेश का दौरा करेगी. हालाँकि बांग्लादेश जब भारत आई थी तो भारत ने आसानी से जीत हासिल की थी लेकिन अपने धरती पर बांग्लादेश मजबूत टीम मानी जाती है. साल 2022 में बांग्लादेश ने भारत की मजबूत टीम को हराया था.

हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद बांग्लादेश के कई दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है. वही टी20 के 3 मैच खेले जाएँगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है.

यशस्वी-ऋषभ पंत को मौका

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपने मुख्य खिलाड़ी को आराम दे सकती है. यह सीरीज आईपीएल के बाद खेली जानी है. इसलिए कुछ युवा खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है. जिसमे अभिषेक शर्मा का खेलना तो पक्का है वही टी20 में लम्बे समय बाद यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है. यशस्वी टेस्ट में भारतीय टीम के लगतार हिस्सा रहे है वह कुछ समय से टी20 में नहीं खेला रहे लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है. वही भारतीय टीम के विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन के साथ ही ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. पंत भी टी20 विश्वकप का हिस्सा रहे है.

वरुण-चहल की एंट्री, सूर्या को आराम

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है. सूर्या की बल्लेबाजी की बात करे तो कप्तानी संभालने के बाद से ही उनका बल्ला खामोश है. सूर्या के लिए भारतीय टीम अभी मौका दिया जा सकता है लेकिन अब उनकी जगह नए कप्तानी के विकल्प भी चयनकर्ता देख सकते है, रिपोर्ट ऐसी है हार्दिक को अगला टी20 कप्तान के रूप में मौका दिया जा सकत है. हालाँकि अभी इसकी ठोस खबर आईपीएल के बाद ही मिल सकेगा. टी20 स्क्वाड में स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. वही वरुण चक्रवती के साथ ही उनको मौका मिल सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए संभावित भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मयंक यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल

ALSO READ:Punjab Kings को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैच से बाहर हुआ दुनिया का घातक खिलाड़ी, प्रीटी जिंटा को हुआ करोड़ो का नुकसान