बांग्लादेश से महज 2 टेस्ट मैच की सीरीज के बाद तुरंत भारतीय टीम 3 टी20 मैच भी खेलेगी. जिसके लिए BCCI ने टीम में खिलाड़ी की लिस्ट बना चुकी है लेकिन उससे पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. जिसमे सूर्यकुमार यादव इस टी20 सीरीज से बाहर हो सकते है. बांग्लादेश और भारत के बीच 3 टी20 मैच का पहला मैच ग्वालियर में 6 अक्टूबर को खेला जायेग. वही दूसरा 9 अक्टूबर को दिल्ली में तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में भिड़ंत होगी. इसके लिए भारत को नए कप्तान देखें को मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्या बाहर, इस खिलाड़ी का डेब्यू
एक घरेलु टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव चोटिल हो चुके है. सूर्या के लिए टेस्ट मैच में जगह बनाने के लिए वह बुची बू टूर्नामेंट खेल रहे थे लेकिन वह चोटिल हो गए. और घरेलु टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा है. अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच से भी बहार हो सकते है. उनके जगह गौतम गंभीर ऋषभ पंत को भारत का नया कप्तान बना सकते है. वही भारतीय टीम में हर्षित राणा डेब्यू होना तय माना जा रहा है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.
गंभीर इन खिलाड़ी का नाम कर सकते फाइनल
बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते है. अभिषेक शर्मा भी इस मैच में वापसी कर सकते है. वही मिडिल आर्डर में इनके साथ रिंकू सिंह रियान पराग और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. वही संजू सेमसन भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल रहेंगे.
ऑलराउंडर के लिए गंभीर हार्दिक पांड्या और शिवम् दुबे को मौका दिया जा सकता है. साथ स्पिन के साथ अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर को खिलाया जा सकता है. गेंदबाजी के लिए गंभीर के फेवरेट हर्षित राणा का डेब्यू हो सकता है. भरतीय टीम के लिए बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी को लीड करते दिख सकते है. वही इनका साथ मोहम्मद सिराज भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल हो सकते है.
बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत(कप्तान/विकेटकीपर), संजू सेमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई