IND vs BAN: मयंक यादव की वापसी, सूर्या-संजू बाहर, अभिषेक-यशस्वी ओपनर, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs BAN: मयंक यादव की वापसी, सूर्या-संजू बाहर, अभिषेक-यशस्वी ओपनर, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs BAN: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच द्विपक्षीय सीरीज खत्म हो चुका है. भारत ने जीत हासिल कर ली है. अब भारत का अगला चैलेंज चैंपियंस ट्रॉफी होगा. जो रोहित की कप्तानी में खेली जाएगी. रोहित शर्मा कप्तानी करते इस आईसीसी टूर्नामेंट को जीत कर वनडे विश्वकप की हार का गम करना चाहेंगे. भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम का लिमिटेड ओवर मैच बांग्लादेश के खिलाफ होना है.

भारतीय टीम बांग्लादेश दौर के लिए (IND vs BAN) अगस्त के महीने में जाने वाली है. जाना वनडे के साथ ही टी20 सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 से पहले भारतीय टीम बड़े बदलाव से गुजर रही है.

सूर्या-संजू को आराम

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) अगस्त में होने वाले 3 टी20 में भारत एक बार फिर अपनी मजबूत टीम की जगह युवा से सजी टीम ही  बांग्लादेश दौरे पर भेजेगी. लेकिन उससे पहले BCCI की रिव्यु मीटिंग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते बड़े फैसले ले सकती है. और टीम से बाहर कर नए खिलाड़ी को मौका मिल सकती है. सूर्या कुमार यादव के लिए पिछला कुछ टूर्नामेंट बल्ले से कुछ ख़ास नहीं रहा. सूर्यकुमार यादव की फर्स्ट क्लास मैच में भी कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है. वही टीम इंडिया के लिए तो उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चल रहा है.

उनकी कप्तानी में टीम को जीत तो मिली है लेकिन योगदान कुछ खास नहीं है. अब चयनकर्ता बड़ा फैसला ले सकती है. ऐसे में संजू सैमसन का भी त्याग कर सकती है. संजू के फॉर्म में निरंतरता बिल्कुल नहीं है. ऐसे में एक बार फिर उनकी जगह टीम के लिए नयी ओपनिंग जोड़ी मिल सकती है.

अभिषेक-यशस्वी ओपनर

IND vs BAN टी20 में भारतीय टीम के लिए संजू के बाहर होते ही भारतीय टीम के लिए एक बार फिर टी20 के लिए ओपनिंग जोड़ी में यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है. वही उनके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ की वापसी पक्की हो सकती है. टी20 स्क्वाड में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा को ओपनिंग कर सकते है. उनका तेज तरार पारीटीम के लिए पॉवर प्ले में बेहद अहम है.

IND vs BAN 3 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ऋषभ पन्त, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम् दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रियान पराग, रिंकू सिंह

ALSO READ:पैट कमिंस, हेजलवुड के बाद मिचेल स्टार्क बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने नई 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, स्मिथ कप्तान