Rohit Sharma suresh raina and harbhajan singh IND vs BAN

IND vs BAN: भारतीय टीम (Team India) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, जबकि इसका अंतिम टी20 मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए ये टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है.

बांग्लादेश की टीम को भारतीय टीम (IND vs BAN) अभी हल्के में नहीं लेना चाहेगी, अगर टीम इंडिया ने ऐसा किया तो भारतीय टीम के लिए ये बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. बांग्लादेश की टीम ने अभी हाल ही में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को उसके घर में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

IND vs BAN: बांग्लादेश को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

बांग्लादेश की टीम (IND vs BAN) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. टीम इंडिया के नये कोच गौतम गंभीर के लिए भी ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि बतौर कोच ये उनका पहला टेस्ट सीरीज है और अगर भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तो भारत के लिए तीसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने का सपना अधुरा रह सकता है.

पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हल्के में लिया और पहली पारी में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद पारी घोषित करने का फैसला किया, जिसके बाद मैच पलटा और बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.

IND vs BAN: सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने टीम इंडिया और रोहित शर्मा को चेताया

सुरेश रैना ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) को लेकर कहा,

“अब टेस्ट के लिए भारतीय टीम बनाई जाएगी. शीर्ष खिलाड़ियों का दिलीप ट्रॉफी में खेलाना बीसीसीआई की अच्छी पहल है. जब आप लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हैं तो आपको बहुत सी चीजें पता चलती हैं. आप बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि उनके पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है और कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन किया है. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक अच्छा अभ्यास मैच होगा.”

वहीं भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हरभजन सिंह ने भी अपने पूर्व साथी सुरेश रैना की बात का समर्थन करते हुए कहा कि बांग्लादेश (IND vs BAN) को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा,

“यह एक शानदार सीरीज होगी. भारतीय क्रिकेट टीम बहुत सक्षम है और उसमें संभावनाएं हैं. हालांकि, हम बांग्लादेश को भी नहीं हरा सकते, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराया है. कई बार छोटी टीमें मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं.”

गौरतलब है कि ये टेस्ट सीरीज भारत में खेली जायेगी और भारत के लिहाज से इस टेस्ट सीरीज को स्पिन ट्रैक पर कराया जाएगा, ऐसे में यहाँ स्पिनर्स का बोलबाला होगा. बांग्लादेश के पास भी कई शानदार स्पिनर्स मौजूद हैं, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की खूब परेशान किया है. ऐसे में रोहित शर्मा की भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में छोटी टीम समझकर बांग्लादेश को हल्के में लेने की कोशिस नही करेगी.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लदेश के खिलाफ अजीत आगरकर ने फाइनल की 15 खिलाड़ी के नाम, आईपीएल से सीधे टेस्ट खेलेगा गंभीर का फेवरेट