IND vs BAN STATS

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सुपर 8 में ग्रुप 1 का तीसरा मैच खेला गया, जहां टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम का ये फैसला गलत साबित हुआ. भारतीय टीम (Team India) ने उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 196 रन बनाए. इसके बाद जब बांग्लादेश की टीम (IND vs BAN) लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सिर्फ 146 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को इस मैच (IND vs BAN) में 50 रनों से हराने के साथ ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच (IND vs BAN) में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी.

IND vs BAN: आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1.विश्व कप (टी20 और वनडे मिलाकर) 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली.

2.विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच आज के मैच में 39 रनों की साझेदारी हुई, जो इस टी20 विश्व कप 2024 में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है.

3.टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा बार 9 बार हिस्सा लिया है.

4.टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और शाकिब अल हसन के बीच अब तक 16 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान रोहित शर्मा ने शाकिब अल हसन ने 116 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 125.86 की औसत से 146 रन बनाए हैं. शाकिब अल हसन ने अब तक 3 बार आउट किया है.

5.बांग्लादेश के लिए किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट

11 तंजीम हसन (2024)
11 रिशाद होसैन (2024)
11 शाकिब अल हसन (2021)
10 शाकिब अल हसन (2016)
10 अल अमीन होसैन (2014)

6.अर्शदीप सिंह के ओवर में 2.4 ओवर पर जैसे ही तंजीद हसन ने चौका लगाया और बांग्लादेश ने 10 रनों का आंकड़ा छुआ, तो ये बांग्लादेश टीम के लिए इस टी20 विश्व कप में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही, इससे पहले बांग्लादेश ने दूसरे ओवर तक ही अपने ओपनर बल्लेबाजों में से एक को पवेलियन में देखा था.

7. इस मैदान पर भारतीय टीम द्वारा 5 विकेट के नुकसान पर बनाया गया 196 रनों का टोटल, अब तक का सबसे बड़ा टोटल स्कोर है.

8. 43 पारियों में ये पहला मौका था, जब नजमुल हसन शांतो के बल्ले से 3 छक्के निकले. बांग्लादेश के कप्तान ने आज के मैच में 40 रन बनाए, जो इस टी20 विश्व कप 2024 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

9.टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. बांग्लादेश ने स्पिनर के खिलाफ इस विश्व कप में सबसे अधिक 24 विकेट गंवाए हैं. अब तक बाकी का कोई भी देश 14 से ज्यादा विकेट नहीं गंवाया है.

10. टी20 क्रिकेट में भारत की लगातार सबसे अधिक जीत

12 मैच नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक
9 मैच जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक
9 मैच दिसंबर 2023 से जून 2024 तक

11. टी20 विश्व कप में बिना हारे किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत

6 ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
6 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
5 भारत बनाम बांग्लादेश *

ALSO READ: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो की इस बेवकूफी से जीता हुआ मैच गंवा बैठी बांग्लादेश, 50 रनों से जीत सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया